Bihar News: राजधानी पटना में कल बुधवार (25 दिसंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश बीजेपी की तरफ से ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी को भी बुलाया गया था. गायिका देवी ने जैसे ही स्टेज पर रघुपति राघव राजा राम गाना शुरू किया इतने में वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यहां तक की गायिका को मंच से माफी तक मांगनी पड़ी.
अब इस पूरे मामले को लेकर राज्य में राजनीति भी शुरू हो गई है. राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
‘भजन से टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत’
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, पटना में कल गायिका ने जब महात्मा गांधी का भजन ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’ गाया तो नीतीश कुमार के साथी भाजपाइयों ने हंगामा खड़ा कर दिया. भजन से ओछी समझ के टुच्चे लोगों की भावनाएं आहत हो गईं. भजन गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी.
‘गांधी और सीता का नाम लेना अब अपराध’
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने घटना से संबंधित एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, बिहार में नीतीश के अनैतिक राज में महात्मा गांधी जी और माता सीता का नाम लेना अब अपराध हो गया है. BJP नीतीश कुमार को अपदस्थ करने से पूर्व उनके अभी तक के सभी कथित सामाजिक व वैचारिक ढोंग और ढकोसलों को उजागर करती रहेगी.
ये भी पढ़ें- ‘नीतीश की उम्र हो चुकी है…तेजस्वी को आशीर्वाद देकर चले जाएंगे’, राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा, यदि वे NDA में असहज…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें