BBL 2025: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (BBL) का 14वां सीजन खेला जा रहा है। आज यानी गुरुवार, 26 दिसंबर को टूर्नामेंट के 12वें मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट की टक्कर हुई। पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच के दौरान ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, एक शख्स ने लाइव मैच में एक लड़की को प्रपोज़ कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें VIDEO –
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव मैच के दौरान ये शख्स अपने साथ बैठी लड़की को प्रपोज़ करने के बाद उसके सामने बैठकर पहले उसे किस करता है, फिर ये शख्स उसे अंगूठी निकालकर पहनाता है। वहीं लड़की भी खुशी के मारे शख्स को किस करती है। इस दौरान आसपास मौजूद लोग पहले तो हैरान होने वाला रिएक्शन देते हैं और फिर तालियां बजाकर कपल का उत्साह बढ़ाते हैं।
मैच में क्या हुआ?
बात दें कि पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद पर्थ स्कॉर्चर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की पूरी टीम 19.4 ओवर में 132 रन के कुल स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह यह मैच पर्थ स्कॉर्चर्स ने 33 रन से जीत लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें