तरनतारन में लगातार दूसरे दिन पंजाब पुलिस की कार्रवाई देखने को मिली। नशा तस्कर लवकरण सिंह उर्फ मंगा को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में नशा तस्कर घायल हो गया।
पुलिस ने दिया जवाबी वार
डीएसपी सिटी कमल मीर सिंह ने बताया कि थाना सिटी को सूचना मिली थी कि नशा तस्कर लवकरण सिंह इलाके में घूम रहा है। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। पीछा करते समय आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। एक गोली एएसआई गुरदीप सिंह की पगड़ी को छूकर निकल गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली तस्कर की टांग में जा लगी।
आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अभिमन्यु राणा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल, तरनतारन में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक आई-20 कार, एक पिस्तौल और चार कारतूस बरामद किए। एसपी अजयराज सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही छह मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने लंडा गैंग के गैंगस्टरों को भी पकड़ा था
मंगलवार रात को तरनतारन पुलिस का लखबीर लंडा हरीके गैंग के गैंगस्टरों के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस एनकाउंटर में पुलिस ने लंडा गैंग के दो गैंगस्टरों को घायल कर गिरफ्तार किया था। इस मुठभेड़ में एक एएसआई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
- प्रदेश में पहली बार दीपावली पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने स्वच्छता दीदियों और कमांडो के साथ किया जलपान, कवर्धा को प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने का लिया संकल्प
- जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा : चार स्थानों पर एक साथ दी दबिश, जुआ खेलते 11 आरोपी गिरफ्तार
- उज्जैन में योग थेरेपी चिकित्सालय के प्रथम चरण का लोकार्पण: CM डॉ मोहन ने दी आनंदमय वैलनेस योग स्वास्थ्य केंद्र की सौगात, कहा- योग शरीर-मन और आत्मा के मध्य संतुलन बनाने में सहायता करता है
- विदिशा के लटेरी में 3 लोग घायल: बाइक पर बारूद ले जा रहा था युवक, अचानक फटा, VIDEO आया सामने
- आष्टा में मातम में बदली दिवाली की खुशियां: एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर