Rajasthan News: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर राजस्थान में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक राजकीय शोक घोषित किया गया है। केंद्र सरकार के निर्देश के तहत राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया। शोक के इस दौर में सरकारी कार्यालयों में झंडा आधा झुका रहेगा। हालांकि, सरकारी छुट्टी घोषित नहीं की गई है। साथ ही, इस दौरान सरकारी या आधिकारिक स्तर पर कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

स्थगित हुए ये कार्यक्रम
केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के कारण 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। इसी के तहत राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी शोक की अवधि के दौरान कई कार्यक्रम स्थगित किए गए हैं।
इसमें केंद्र सरकार का प्रस्तावित पट्टा वितरण/प्रॉपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम भी शामिल है, जो 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, और जिला स्तर पर आयोजित होना था। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, और राज्य के मंत्री शामिल होने वाले थे।
92 वर्ष की आयु में निधन
डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की उम्र में एम्स, दिल्ली में निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने रात 9:51 बजे अंतिम सांस ली।
डॉ. मनमोहन सिंह ने 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया और देश के सबसे बड़े अर्थशास्त्रियों में उनकी गिनती होती है। वे 2019 में राजस्थान से राज्यसभा सांसद चुने गए थे।
पढ़ें ये खबरें
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी
- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो
- India-Pakistan War: कायर पाकिस्तान के हर हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नेस्तनाबूत, 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन से किया था हमला, 3 लोग जख्मी
- India-Pakistan War: अमेरिका का फिर आया बयान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
- शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर की याचिका पर 23 मई को सुनवाई, 8 डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाने की मांग, इधर कवासी लखमा की भी बढ़ी रिमांड