चंद्रकांत/बक्सर: जिले के गंगा ब्रिज पर एक भयावह सड़क दुर्घटना में ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर से 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ट्रक और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही गंगा ब्रिज थाना पुलिस, नगर थाना पुलिस और एसडीपीओ धीरज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे.
3 की मौत, 2 घायल
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान सोनू कुमार और आशीष कुमार के रूप में हुई. दोनों घायल पांडेयपुर के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं, मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. एसडीपीओ बक्सर धीरज कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
ट्रैक्टर उड़ गए परखच्चे
सभी मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन की प्राथमिकता घायलों को सही समय पर इलाज मुहैया कराना है. हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया यह घटना तब हुई जब ट्रैक्टर और ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें ट्रैक्टर परखच्चे उड़ गए.
ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश की ‘प्रगति यात्रा’ स्थगित! राष्ट्रीय शोक के कारण लिया फैसला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें