Top 7 bowlers retired in 2024: आइए जानते हैं उन 7 प्रमुख गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा की.

Top 7 bowlers retired in 2024: क्रिकेट की दुनिया में संन्यास लेना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता. खेल से संन्यास लेने एक महत्वपूर्ण मोड़ होता है. 2024 में भी कई दिग्गज क्रिकटों ने इंटरनेशनल क्रिकटे से संन्यास की घोषणा की. इसमें कई प्रमुख गेंदबाज भी शामिल हैं. भारत से लेकर पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के कई क्रिकेट दिग्गजों ने 2024 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहा.

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 7 गेंदबाज

1. रवीचंद्रन अश्विन (भारत)

इस लिस्ट में भारत के महान स्पिननर आर अश्विन का नाम नंबर वन पर है. ऑलराउंडर रवि अश्विन ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तीसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. अश्विन ने 2010 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और 106 टेस्ट, 116 वनडे और 65 T20I मैच खेले.  अश्विन ने टेस्ट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने अपने बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए.

2. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने मई 2024 में अपने इंटरनेशल क्रिकेट करियर को अलविदा कहा. एंडरसन ने जुलाई 2024 में इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैचों में कुल 704 विकेट लेकर तेज गेंदबाजों के बीच सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.

3. टिम साउदी (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले साउदी ने 107 टेस्ट मैचों में 391 विकेट लिए. वह न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

4. नील वागनर (न्यूजीलैंड)

इस लिस्ट में अगला नाम न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वागनर का है. उन्होंने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ली. वागनर ने 64 टेस्ट मैचों खेलकर 260 विकेट चटकाए. वह न्यूजीलैंड की 2021 की उस टीम का हिस्सा था, जिसने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

5. मोहम्‍मद आमिर (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर ने दिसंबर 2024 में दोबारा से अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कहा. आमिर ने रिटायरमेंट के बाद फिर से वापसी की थी, लेकिन अब उन्होंने दोबारा से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. आमिर ने पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20I मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 119, वनडे में 81 और टी20 में 71 विकेट लिए हैं.

6. वरुण आरोन (भारत)

भारत के तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने 2024 में क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कहा. वरुण 2011 से 2015 तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में खेले, जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिए. वहीं इतन ही वनडे में 11 विकेट लिए.

7. सिद्धार्थ कौल (भारत)

भारत के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने 28 नवम्बर 2024 को क्रिकेट करियर से रिटायरमेंट की घोषणा की. कौल ने 2018 से 2019 तक भारत के लिए 3 वनडे और 3 टी20I मैच खेले थे. उन्होंने 2018 में 21 विकेट लेकर अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को IPL के फाइनल में पहुंचाया था.