School Bus Accident in Rajasthan: जयपुर के चौमूं में नेशनल हाईवे 52 (NH 52) के भोजलावा कट के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ. बच्चों से भरी एक स्कूल बस निर्माणाधीन पुलिया में जा घुसी, जिसमें 15 बच्चे घायल हो गए और बस में सवार एक शिक्षक की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पुलिया से उतरते समय बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे बस अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया में घुस गई. बस में 30-35 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के दौरान बच्चों में भगदड़ मच गई. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज किया घायल बच्चों और अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सरकार और स्कूल प्रबंधन पर सवाल
घटना के बाद यह भी सामने आया कि स्कूलों में अवकाश होने के बावजूद कई कोचिंग और स्कूल प्रबंधन बच्चों को बुला रहे हैं. पुलिस कोचिंग संचालकों और प्रबंधन से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025, AFG vs HK: अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 94 रन से दी करारी शिकस्त, अटल-उमरजई ने लगाई फिफ्टी
- Apple ने लॉन्च किया iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max, जानिए कीमत और फीचर्स
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…
- रीवा में खाद लेने के दौरान किसानों में भगदड़, मची चीख-पुकार, कई महिलाएं भी घायल, अस्पताल में भर्ती