![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुंदन कुमार/पटना: पूर्व विधान पार्षद सह लोजपा आर के राज्य संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे के 3 ठिकानों पर कल देर रात तक ईडी की छापेमारी चली. बालू खनन मामले को लेकर यह छापेमारी की गई है. बालू के अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय में उनके खिलाफ मामला दर्ज है. इसको लेकर पटना के गोला रोड, बोरिंग रोड और बेंगलुरु के उनके ठिकाने पर ईडी ने कल एक साथ छापेमारी की है.
अवैध बालू खनन
बिहार में अवैध बालू खनन से जुड़े 2 मामले हुलास पांडे पर दर्ज है. साथी मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई हो रही है. इस दौरान हुलास पांडे के ठिकानों से कई दस्तावेज और अन्य कागजात एजेंसी ने बरामद किए हैं. हालांकि इस बारे में जानकारी देने से बच रही है. देर रात तक एजेंसी की यह कार्रवाई जा रही थी. ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह ही हुलास पांडे के गोला रोड स्थित फ्लैट पर पहुंची थी.
3 ठिकानों पर छापेमारी
इसी समय में टीम ने पटना के अलग-अलग 2 ठिकानों पर भी छापेमारी किया है. इसके साथ-साथ बेंगलुरू स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी हुई है. फिलहाल क्या कुछ ईडी की टीम को हाथ लगा है. इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है, लेकिन अवैध बालू खनन और आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर ही पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे के 3 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बीच सड़क पर पटका-पटकी, खूब चले लात-घूंसे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें