![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सीएम भजनलाल दोपहर 2 बजे भजनलाल कैबिनेट की बड़ी बैठक लेने जा रही हैं. इस बैठक में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए छोटे जिलों को खत्म करने पर भी चर्चा हो सकती है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/CM-Bhajanlal-1.jpg)
बैठक के आधे घंटे बाद, यानी दोपहर 2:30 बजे, मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके खत्म होने के बाद, मीटिंग में हुए फैसलों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. भजनलाल सरकार एजुकेशन और मेडिकल डिपार्टमेंट में ट्रांसफर पॉलिसी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस पर भी आज फैसला लिया जा सकता है.
यह साल की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी
भजनलाल सरकार शनिवार, 28 दिसंबर को अपनी साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक करने वाली है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. SI भर्ती रद्द और पिछली सरकार में बनाए गए नए जिलों पर फैसले को लेकर यह बैठक खास मानी जा रही है.
बता दें कि SI भर्ती रद्द किए जाने को लेकर SIT की रिपोर्ट और कमिटी के सुझाव आ चुके हैं. अंतिम फैसला सीएम भजनलाल शर्मा को करना है. सरकार परीक्षा प्रणाली और युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला कर सकती है.
पढ़ें ये खबरें
- भेलूपुर सामूहिक हत्याकांड : एक लाख का इनामी आरोपी गिरफ्तार, भतीजे ने खत्म कर दिया था चाचा का पूरा परिवार
- CG Morning News : सीएम साय अंबिकापुर और बिलासपुर में करेंगे रोड शो, 19 फरवरी तक कोरबा-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस रद्द, कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत 4 गुंडों पर जिला बदर की कार्रवाई
- Rajasthan News: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा, लेकिन 403 मामलों में कार्रवाई अटकी
- CM हेमंत सोरेन को आचार संहिता उल्लंघन मामले में हाई कोर्ट से राहत, अगली सुनवाई आठ सप्ताह बाद
- पंचायत सचिव का जाम छलकाते वीडियो वायरलः जनपद CEO बोले- पंचायत भवन में नहीं प्रायवेट बिल्डिंग में हो रही थी पार्टी, पार्टी नहीं करने की दी गई हिदायत