Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सीएम भजनलाल दोपहर 2 बजे भजनलाल कैबिनेट की बड़ी बैठक लेने जा रही हैं. इस बैठक में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए छोटे जिलों को खत्म करने पर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक के आधे घंटे बाद, यानी दोपहर 2:30 बजे, मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके खत्म होने के बाद, मीटिंग में हुए फैसलों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. भजनलाल सरकार एजुकेशन और मेडिकल डिपार्टमेंट में ट्रांसफर पॉलिसी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस पर भी आज फैसला लिया जा सकता है.
यह साल की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी
भजनलाल सरकार शनिवार, 28 दिसंबर को अपनी साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक करने वाली है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. SI भर्ती रद्द और पिछली सरकार में बनाए गए नए जिलों पर फैसले को लेकर यह बैठक खास मानी जा रही है.
बता दें कि SI भर्ती रद्द किए जाने को लेकर SIT की रिपोर्ट और कमिटी के सुझाव आ चुके हैं. अंतिम फैसला सीएम भजनलाल शर्मा को करना है. सरकार परीक्षा प्रणाली और युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला कर सकती है.
पढ़ें ये खबरें
- भारतमाला परियोजना घोटाला: जमीन दलाल हरमीत सिंह 14 मई तक न्यायिक हिरासत में, EOW की जांच जारी
- IPL 2025: धर्मशाला से दिल्ली पहुंचे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी, BCCI ने किया था खास इंतजाम, देखें वीडियो
- India-Pakistan War: कायर पाकिस्तान के हर हमले को एयर डिफेंस सिस्टम ने किया नेस्तनाबूत, 4 राज्यों के 26 शहरों पर ड्रोन से किया था हमला, 3 लोग जख्मी
- India-Pakistan War: अमेरिका का फिर आया बयान, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कही ये बड़ी बात
- शराब घोटाला मामला: अनवर ढेबर की याचिका पर 23 मई को सुनवाई, 8 डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाने की मांग, इधर कवासी लखमा की भी बढ़ी रिमांड