Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज सीएम भजनलाल दोपहर 2 बजे भजनलाल कैबिनेट की बड़ी बैठक लेने जा रही हैं. इस बैठक में सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का फैसला लिया जा सकता है. इसके अलावा अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए छोटे जिलों को खत्म करने पर भी चर्चा हो सकती है.

बैठक के आधे घंटे बाद, यानी दोपहर 2:30 बजे, मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. इसके खत्म होने के बाद, मीटिंग में हुए फैसलों की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. भजनलाल सरकार एजुकेशन और मेडिकल डिपार्टमेंट में ट्रांसफर पॉलिसी को अंतिम रूप देने में जुटी है. इस पर भी आज फैसला लिया जा सकता है.
यह साल की आखिरी कैबिनेट बैठक होगी
भजनलाल सरकार शनिवार, 28 दिसंबर को अपनी साल 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक करने वाली है. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. SI भर्ती रद्द और पिछली सरकार में बनाए गए नए जिलों पर फैसले को लेकर यह बैठक खास मानी जा रही है.
बता दें कि SI भर्ती रद्द किए जाने को लेकर SIT की रिपोर्ट और कमिटी के सुझाव आ चुके हैं. अंतिम फैसला सीएम भजनलाल शर्मा को करना है. सरकार परीक्षा प्रणाली और युवाओं के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला कर सकती है.
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदियों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, आखिर क्या है बैरक नंबर 15 की कहानी ?
- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में अचानक लगी आग, खिड़कियों से कूदे यात्री, फिर…
- आदि कर्मयोगी अभियान में मध्य प्रदेश को मिला देश में शीर्ष स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 17 अक्टूबर को करेंगी सम्मानित
- दिवाली 2025 : लेडीज सर्कल संस्था ने आयोजित की 3 दिवसीय रंगोली वर्कशॉप, प्रतिभागियों ने सीखी पारंपरिक कला
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में शनिवार को होगा किसान सम्मेलन, भावांतर योजना की दी जाएगी जानकारी