मुंबई. टीवी शो जमाई राजा के सेकंड सीजन में मुख्य अदाकारा शाइनी दोशी अपने हॉट अवतार की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. छोटे पर्दे के संस्कारी बहू शाइनी दोशी रीयल लाइफ में अपने हॉट अवतार की वजह से खबरों में हैं.
शाइनी दोशी ने सोशल हैंडल पर बिकीनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. शाइनी दोशी ने कुछ वक्त से टीवी से दूर हैं और अब उनकी बिकिनी वाली फोटोज वायरल हो रही हैं. उनकी बिकिनी वाली फोटोज को देख फैंस हैरान हैं. इसके पहले भी शाइनी दोशी अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से रह चुकी हैं. शाइनी का कातिलाना अवतार पहले भी वायरल हो चुका है. बता दे कि जमाई राजा के अलावा शाइनी दोशी स्टंट रिएलियी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-8’ में नजर आ चुकी हैं.