Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सभी विधायकों से एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग संभागों में होगी. इसके लिए मीटिंग का शेड्यूल फिक्स कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से मिलकर फीडबैक लेंगे. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. विधायकों के साथ होने वाली इस मीटिंग की चर्चा जोरों पर है और इसे लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं.

सीएम और विधायकों की मीटिंग को प्रदेश में किए गए कार्यों का फीडबैक लेने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही, आगामी बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए सीएम विधायकों से सुझाव लेंगे. इन सुझावों के आधार पर बजट तैयार किया जाएगा.
28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम.
सीएम भजनलाल शर्मा का विधायकों से मिलने का कार्यक्रम 28 दिसंबर से शुरू होगा और 30 दिसंबर तक चलेगा. यह कार्यक्रम सात संभागों में अलग-अलग समय और दिन पर आयोजित किया जाएगा. 28 दिसंबर को कोटा में विधायकों के साथ मीटिंग होगी. यह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा. वहीं 29 दिसंबर को तीन संभागों में मीटिंग होगी जिसमें 11 बजे से 1 बजे तक जोधपुर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उदयपुर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक भरतपुर में मीटिंग होगी. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अजमेर में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बीकानेर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक जयपुर में विधायकों के साथ मीटिंग होगी.
जानें बैठक के मायने
राजस्थान में कैबिनेट में बदलाव की चर्चा काफी समय से हो रही है. ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि सीएम इस मीटिंग में विधायकों से कैबिनेट में बदलाव को लेकर फीडबैक ले सकते हैं.
इस चर्चा में मंत्रियों के कार्यों का भी फीडबैक लिया जाएगा. जिन मंत्रियों का प्रदर्शन नॉन-परफॉर्मिंग माना जाएगा, उनके विभाग बदले जा सकते हैं या वापस लिए जा सकते हैं. ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण है.
पढ़ें ये खबरें
- बंबीहा गैंग के गैंगस्टर और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के बीच मुठभेड़
- रायपुर में बड़ा हादसा : कंस्ट्रक्शन के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
- Jasmin Bhasin का फोटो जलाते नजर आए Aly Goni, क्या हो गया दोनों का ब्रेकअप ?
- Lenskart की Grand Listing से पहले बड़ा ट्विस्ट: ग्रे मार्केट में ₹10 गिरा शेयर, निवेशकों में बेचैनी…
- दिल्ली में प्रदूषण चरम पर AAP का BJP पर आरोप, कहा- सरकार हवा नहीं, आंकड़े साफ कर रही

