![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात सभी विधायकों से एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग संभागों में होगी. इसके लिए मीटिंग का शेड्यूल फिक्स कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा सभी विधायकों से मिलकर फीडबैक लेंगे. यह कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा. विधायकों के साथ होने वाली इस मीटिंग की चर्चा जोरों पर है और इसे लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/10/CM-Bhajanlal-2-1024x576.jpg)
सीएम और विधायकों की मीटिंग को प्रदेश में किए गए कार्यों का फीडबैक लेने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही, आगामी बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए सीएम विधायकों से सुझाव लेंगे. इन सुझावों के आधार पर बजट तैयार किया जाएगा.
28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलेगा कार्यक्रम.
सीएम भजनलाल शर्मा का विधायकों से मिलने का कार्यक्रम 28 दिसंबर से शुरू होगा और 30 दिसंबर तक चलेगा. यह कार्यक्रम सात संभागों में अलग-अलग समय और दिन पर आयोजित किया जाएगा. 28 दिसंबर को कोटा में विधायकों के साथ मीटिंग होगी. यह 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा. वहीं 29 दिसंबर को तीन संभागों में मीटिंग होगी जिसमें 11 बजे से 1 बजे तक जोधपुर में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक उदयपुर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक भरतपुर में मीटिंग होगी. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक अजमेर में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बीकानेर में और शाम 5 बजे से 7 बजे तक जयपुर में विधायकों के साथ मीटिंग होगी.
जानें बैठक के मायने
राजस्थान में कैबिनेट में बदलाव की चर्चा काफी समय से हो रही है. ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है. माना जा रहा है कि सीएम इस मीटिंग में विधायकों से कैबिनेट में बदलाव को लेकर फीडबैक ले सकते हैं.
इस चर्चा में मंत्रियों के कार्यों का भी फीडबैक लिया जाएगा. जिन मंत्रियों का प्रदर्शन नॉन-परफॉर्मिंग माना जाएगा, उनके विभाग बदले जा सकते हैं या वापस लिए जा सकते हैं. ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग बेहद महत्वपूर्ण है.
पढ़ें ये खबरें
- BJP मेयर प्रत्याशी के खिलाफ हाईकोर्ट में संशोधित याचिका मंजूर, इस दिन होगी सुनवाई
- Todays Chanakya Delhi Election Exit Polls: सभी एग्जिट पोल को छोड़ो, टुडेज चाणक्य ने तो BJP को इतनी अधिक सीटें जीतने का दावा किया कि पीएम मोदी को भी नहीं होगा भरोसा, सिर्फ 19 सीटों पर सिमट सकती है AAP!
- बिहार में फिर से बढ़ेगी ठंड, आज से करवट लेगा मौसम, जानें कहां कितना दिखेगा असर?
- यूपी में सर्द हवाओं से बढ़ी गलन : इटावा के लोगों का ठंड से बुरा हाल, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
- MP Morning News: इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे CM डॉ. मोहन, पेपरलेस होगा विधानसभा का बजट सत्र, सरकारी कर्मचारियों का आंदोलन, अमेरिका मुद्दे पर कांग्रेस का प्रदर्शन