दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने शनिवार को पहली लिस्ट जारी की जिसमें 11 उम्मीदवारों का नाम है. बादली से मुलायम सिंह कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव को टक्कर देंगे.

बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को पार्टी की पहली लिस्ट में शामिल किया गया है. गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, लक्ष्मी नगर से नमहा, सीमापुरी से राजेश लोहिया, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, और संगम विहार से कमर अहमद को मैदान में उतारा गया है. वहीं, NCP ने बादली विधानसभा सीट से मुलायम सिंह को मैदान में उतारा है, जहां से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं.

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ पर विवाद: LG ने जांच का दिया आदेश, पुलिस कमिश्नर को भेजीं 3 शिकायतें

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है, जिसमें आम आदमी पार्टी सबसे आगे रही है, जिसने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने भी 2 लिस्ट जारी कर 47 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है.

BJP ने अभी उम्मीदवारों का नाम नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बीजेपी सहयोगी दलों के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतर सकती है और कुछ सीटें अपने सहयोगी दलों को दे सकती है. जेडीयू, लोक जनशक्ति पार्टी और जीतन राम मांझी ने 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से दो सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी ने एक सीट लोक जनशक्ति पार्टी को दी थी.