पंजाब और हरियाणा में ठंड अपने चरम पर है। लगातार बढ़ती ठंड के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। पंजाब में वैसे ही शीतकालीन छुट्टियों को लेकर पहले ही आदेश जारी हो चुका है। इन सभी के बीच हरियाणा में ठंडी को देखते हुए स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
यह निर्णय ठंड को देखकर लिया गया है, अब देखने वाली बात है कि क्या पंजाब में भी इस तरह का कोई छुट्टी का आदेश जारी हो सकता है या छुट्टियां बढ़ाई जा सकती है।
पंजाब के मौसम की अगर बात करें तो वहां पर लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। बर्फबारी के साथ बारिश भी हुई है जिसके कारण ठंडी का अनुभव ज्यादा हो रहा है। आने वाले समय में भी मौसम विभाग ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं। पंजाब और हिमाचल में शुक्रवार को पूरे दिन बारिश पड़ती रही। इससे हरियाणा और उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है। सुबह से ही मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवाओं की वजह से कई जगहों पर पेड़ टूट गए और खेत में लगे सोलर पैनल को भी नुकसान पहुंचा। हिसार, भिवानी, फतेहाबाद, जींद और कैथल के करीब 70 गांवों में ओलावृष्टि हुई है।
हरियाणा में जारी हुआ आदेश
हरियाणा सरकार ने बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 15 जनवरी तक छुट्टियों का ऐलान किया है। 16 जनवरी से राज्य में स्कूल खुलेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक CBSE, ICSE बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं (10वीं और 12वीं) के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है।
- नए साल के जश्न पर हिंदू संगठनों का कड़ा पहरा: VHP ने बताया हिंदू युवकों को नपुंसक बनाने का षड्यंत्र, BJP बोली- संस्कृति पर कुठाराघात सहन नहीं, कांग्रेस ने किया पलटवार
- भगवान की लीला अपरंपार है… खेत में बिजली गिरने से हुआ 10 फीट का गड्ढा, फिर उसके अंदर लोगों ने जो देखा…
- राजधानी में दो पक्षों के बीच पैसे को लेकर विवाद : 3 दिनों तक चले झगड़े के बाद हत्या की कोशिश, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- बीजेपी नेता की फिर सामने आई गुंडागर्दी और अभद्रता: नगर निगम के AHO की दी भद्दी-भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल
- ‘साहब मेरे बेटे को बहू से बचा लीजिए’… मां ने SSP से लगाई गुहार, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा