Gayika Devi received Death Threats: पटना में बीते दिनों बीजेपी के कार्यक्रम में ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन गाने के बाद चर्चा में आई भोजपुरी गायिका देवी को जान से मारने की धमकी मिली है. इसकी जानकारी खुद उन्होंने दी है. गायिका देवी ने कहा है कि, उन्होंने गाने के लिए नहीं, पागलों के झुंड के लिए सारी बोला था. सोशल मीडिया पर अब मुझे धमकी मिल रही है कि, ‘जहां गांधी जी पहुंचे हैं, वहां पहुंचा देंगे’.

भजन गाने के लिए नहीं बोला सॉरी- गायिका

न्‍यूज एजेंसी ‘ANI’ के अनुसार गायिका देवी ने यह दावा किया है कि उन्‍होंने भजन गाने के लिए नहीं, बल्कि सामने आ गए पागलों के झुंड को हैंडल करने के लिए सॉरी बोला था. देवी ने कहा कि, अब उन्‍हें धमकियां दी जा रही हैं. भोजपुरी गाय‍िका ने कहा, ‘मुझे गांधीजी के पास पहुंचा देने की धमकियां दी जा रही हैं. ऐसे चंद लोगों के हंगामा करने से मुझपर कोई असर नहीं होने वाला है. मुझे धमकियां मिली हैं कि देवी तुम सुधर जाओ नहीं तो गांधीजी जहां हैं, तुम वहीं पहुंच जाओगी.

उन्होंने कहा कि, यह ऐसी ओछी हरकत पूरे देश लिए शर्मनाक बात है. आप महिला के साथ गांधीजी का भी अपमान कर रहे हैं. देश गलत दिशा में जा रहा है. भेदभाव करने वाले लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए.’

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल राजधानी पटना में बीते बुधवार (25 दिसंबर) को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रदेश बीजेपी की तरफ से ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका देवी को भी बुलाया गया था. गायिका देवी ने जैसे ही स्टेज पर रघुपति राघव राजा राम गाना शुरू किया इतने में वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यहां तक की गायिका को मंच से माफी तक मांगनी पड़ी. इसे लेकर राजनीतिक बयान बाजी भी जारी रही.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बर्थडे पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर