कुंदन कुमार, पटना. Former IPS Kishore Kunal Passes Away: महावीर मंदिर न्यास बोर्ड के अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस अधिकारी किशोर कुणाल का पटना में आज रविवार (29 दिसंबर) की सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया है. पिछले कुछ दिनो से वह बीमार चल रहे थे. किशोर कुणाल की पुत्रवधु शांभवी समस्तीपुर से सांसद हैं. आचार्य किशोर कुणाल राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी थे.
जिस अस्पताल की स्थापना की उसी में ली अंतिम सांस
बता दें कि हार्ट अटैक आने के बाद किशोर कुणाल को तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि इन्होंने ही पटना में महावीर मंदिर, महावीर कैंसर अस्पताल और महावीर वात्सल्य अस्पताल की स्थापना की थी और आज उसी अस्पताल (महावीर वात्सल्य) में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली, जिसे उन्होंने खुद बनवाया था. इसके अलावा वे पटना के ज्ञान निकेतन नामक प्रसिद्ध विद्यालय के संस्थापक भी थे.
भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था जन्म
बता दें कि, किशोर कुणाल का जन्म 10 अगस्त 1950 को एक भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनकी स्कूली शिक्षा मुजफ्फरपुर जिले के बरुराज गांव में हुई. फिर उन्होंने पटना विश्वविद्यालय में इतिहास और संस्कृत का अध्ययन किया. 1970 में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने करियर के मध्य में मास्टर डिग्री के लिए भी अध्ययन किया, जिसे उन्होंने 1983 में प्राप्त किया.
1983 में बने पटना के पुलिस अधीक्षक
1972 में कुणाल गुजरात कैडर में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी बन गए. उनकी पहली पोस्टिंग आनंद में पुलिस अधीक्षक के रूप में हुई. 1978 तक वे अहमदाबाद के पुलिस उपायुक्त बन गए. 1983 में अपने मास्टर की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुणाल को पटना में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया. 2001 में कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया.
ये भी पढ़ें- जनसुराज को लगा बड़ा झटका, जिला प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए प्रशांत किशोर के अरमानों पर फेरा पानी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें