Kisan Andolan: किसान आंदोलन पर बैठे आंदोलनकारियों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाया है, इसे लेकर किसान नेताओं की चिंता बढ़ गई है. आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि एक तरफ तो सुप्रीम कोर्ट उनके स्वास्थ्य के प्रति अपनी चिंता व्यक्त कर रही है तो दूसरी तरफ सरकार को आंदोलनकारी किसानों पर सख्ती बरतने की बात कर रही है.
कार्ट के इस आदेश को समझपाना मुश्किल है. उन्होंने खास की सुप्रीम कोर्ट ने किसानों के मामले में सरकार को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. शायद सुप्रीम कोर्ट भी यही चाहती है कि किसानों पर गोलियां चलाई जाएं, यह कैसी हमदर्दी.
मैं किसी के दबाव में नहीं (Kisan Andolan)
अनशन को लेकर डल्लेवाल ने स्पष्ट किया कि उनके अनशन संबंधी जो बात फैलाई जा रही है यह गलत है. यहां तक कहा गया है कि कुछ लोगों ने मुझे अपने कब्जे में लिया है तो ऐसा कुछ नहीं है. हम किसान मिलकर आंदोलन लड़ रहे हैं. मैं आयु में सबसे बड़ा हूं और इसीलिए मैंने यह जिम्मेदारी संभाली है. यह आंदोलन किसी के दबाव में नहीं चलाया जा रहा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक