Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बिजली विभाग की लापरवाही ने दो मासूम बच्चों की जान ले ली। अकलेरा कस्बे के रीछवा मार्ग पर यह हादसा उस वक्त हुआ जब 11 केवी हाईटेंशन तार अचानक टूटकर नीचे खड़े बच्चों पर गिर गया। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है।
हादसा रविवार को हुआ, जब यश उर्फ राहुल (8 वर्ष) और देवकरण (10 वर्ष) रीछवा मार्ग पर खड़े थे। तभी उनके ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। जैसे ही तार गिरा, दोनों बच्चे उसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को अकलेरा के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उनका कहना है कि विभाग को जर्जर तारों को बदलने और नियमित रखरखाव सुनिश्चित करने की आवश्यकता थी, लेकिन अनदेखी के चलते मासूमों की जान चली गई।
दोनों बच्चों के परिवारों पर इस हादसे से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यश और देवकरण के परिजनों ने बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने अस्पताल में दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि तार काफी पुराना था और लंबे समय से इसके टूटने की संभावना थी। वहीं इस मामले में क्षेत्र के लोगों ने दोषी बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- महाकुंभ 2025 : घर बैठे श्रद्धालुओं को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, IMD ने Mahakumbh के लिए बनाया वेबपेज, एक क्लिक में जानें सारे डिटेल
- MP Weather: भोपाल सहित प्रदेश के 21 जिले कोहरे के आगोश में, सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस
- CG Morning News : PCC चीफ दीपक बैज बस्तर से पदयात्रा करेंगे शुरू, जैनम मानस भवन में श्रीमद्भगवद् कथा का तीसरा दिन, प्रदेश में छत्तीसगढ़ अग्रहरि गुप्ता वैश्य समाज का बड़ा कार्यक्रम, NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा, पढ़ें और भी खबरें…
- Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर पहुंची TV की ‘मां सीता’, बाबा महाकाल के किए दर्शन, नंदी हाल में बैठकर लगाया ध्यान
- हिट एंड रनः शराब के नशे में धुत डॉक्टर ने 6 लोगों को रौंदा, दो की मौके पर ही मौत, तीन की हालत गंभीर, कार को भी मारी टक्कर, उड़े परखच्चे