Rajasthan News: सांचौर जिले के निरस्तीकरण के विरोध में क्षेत्रवासियों ने बड़ा कदम उठाते हुए महापड़ाव का ऐलान किया है। 30 दिसंबर को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने हजारों लोग जुटकर इस फैसले का विरोध करेंगे। क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें स्पष्ट कर दी हैं।

पूर्ववर्ती सरकार ने रामलुभाया कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सांचौर को जिला बनाया था। यह फैसला क्षेत्र की जरूरतों और प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। सांचौर, जालौर से 145 किलोमीटर दूर है, और जिला बनने से स्थानीय निवासियों को राहत मिली थी।
हालांकि, भाजपा सरकार ने हाल ही में सांचौर को जिला सूची से हटा दिया। दूसरी ओर, डीग, खैरथल, और सलुम्बर जैसे जिलों को बरकरार रखा गया, जिससे सांचौर के निवासियों में नाराजगी बढ़ गई है।
क्षेत्रवासियों ने सरकार के इस फैसले को जनहित के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि सांचौर को जिला बनाए जाने से विकास के कई दरवाजे खुले थे। अब इस फैसले से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बता दें इससे पहले भी 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच अनशन और प्रदर्शन किए गए थे। अब, महापड़ाव के जरिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- वोडाफोन आइडिया के शेयर ने दिखाया दम, निवेशकों को मोटी कमाई, आगे कितना है रिटर्न का स्कोप?
- रील के लिए रोलबाजीः हाइवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का VIDEO वायरल, अब खाकी सिखाएगी सबक
- CM डॉ. मोहन के कार्यक्रम में बदलाव: उमरिया से सीधे जाएंगे इंदौर, पीड़ित परिवार और मरीजों से करेंगे मुलाकात
- New Year 2026: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर जयपुर तैयार, आज जश्न में डूबेगा शहर… होटल, क्लब और पर्यटन स्थलों पर रंगीन तैयारियां
- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: PM मोदी ने रामभक्तों को दी बधाई, कहा- हमारी आस्था-संस्कारों का दिव्य उत्सव


