Rajasthan News: सांचौर जिले के निरस्तीकरण के विरोध में क्षेत्रवासियों ने बड़ा कदम उठाते हुए महापड़ाव का ऐलान किया है। 30 दिसंबर को जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने हजारों लोग जुटकर इस फैसले का विरोध करेंगे। क्षेत्र के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें स्पष्ट कर दी हैं।
पूर्ववर्ती सरकार ने रामलुभाया कमेटी की सिफारिशों के आधार पर सांचौर को जिला बनाया था। यह फैसला क्षेत्र की जरूरतों और प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया था। सांचौर, जालौर से 145 किलोमीटर दूर है, और जिला बनने से स्थानीय निवासियों को राहत मिली थी।
हालांकि, भाजपा सरकार ने हाल ही में सांचौर को जिला सूची से हटा दिया। दूसरी ओर, डीग, खैरथल, और सलुम्बर जैसे जिलों को बरकरार रखा गया, जिससे सांचौर के निवासियों में नाराजगी बढ़ गई है।
क्षेत्रवासियों ने सरकार के इस फैसले को जनहित के खिलाफ बताया है। उनका कहना है कि सांचौर को जिला बनाए जाने से विकास के कई दरवाजे खुले थे। अब इस फैसले से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। बता दें इससे पहले भी 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच अनशन और प्रदर्शन किए गए थे। अब, महापड़ाव के जरिए आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली-NCR में शीतलहर और कोहरे का कहर! ट्रेन से लेकर फ्लाइट हुई लेट, ग्रैप-3 की पाबंदियां फिर लागू
- हंगामे के बीच अब से थोड़ी देर में शुरू होगी BPSC की रद्द हुई परीक्षा, इन अभ्यर्थियों को नहीं मिलेगी एंट्री
- महाकुंभ 2025 : घर बैठे श्रद्धालुओं को मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी, IMD ने Mahakumbh के लिए बनाया वेबपेज, एक क्लिक में जानें सारे डिटेल
- MP Weather: भोपाल सहित प्रदेश के 21 जिले कोहरे के आगोश में, सर्दी का सितम जारी, न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस
- CG Morning News : PCC चीफ दीपक बैज बस्तर से पदयात्रा करेंगे शुरू, जैनम मानस भवन में श्रीमद्भगवद् कथा का तीसरा दिन, प्रदेश में छत्तीसगढ़ अग्रहरि गुप्ता वैश्य समाज का बड़ा कार्यक्रम, NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ दौरा, पढ़ें और भी खबरें…