Rajasthan Borewell Accident: राजस्थान के कोटपूतली में 23 दिसंबर को बोरवेल में गिरी तीन साल की चेतना को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आठवें दिन भी जारी है। 170 फीट गहरे बोरवेल तक पहुंचने के लिए सुरंग खोदी जा रही है, लेकिन सॉलिड रॉक के कारण ड्रिलिंग में भारी दिक्कतें आ रही हैं।

एनडीआरएफ प्रभारी योगेश कुमार मीणा ने बताया कि पत्थर को काटने के लिए चिपिंग हैमर का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक समय पर तीन सदस्य रेस्क्यू में लगे हैं एक पत्थर तोड़ रहा है, दूसरा मलबा बाहर निकाल रहा है, और तीसरा सेफ्टी का ध्यान रख रहा है। टीम अब तक 5 फीट की सुरंग खोद चुकी है और बचाव कार्य पूरा करने की उम्मीद है।
चेतना के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बच्ची को अभी तक खाना या पानी नहीं पहुंचाया जा सका है। 24 दिसंबर से चेतना में कोई मूवमेंट नहीं दिखा है। अधिकारियों ने अब परिजनों को बच्ची की स्थिति से संबंधित कोई दृश्य या तस्वीर दिखाना बंद कर दिया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्षेत्र के विशेषज्ञों और खनन इंजीनियरों की मदद ली गई है। खेतड़ी माइंस के इंजीनियरों ने सुरंग की दिशा और सटीकता की जांच की है। इसके अलावा, एयरफोर्स और बीएसएफ के जवान भी दिशा और एंगल की जांच में शामिल हैं।
चेतना की मां धोली देवी का एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाते हुए दिख रही हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव अभियान में जुटी हैं।
वहीं जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने इसे राजस्थान का सबसे कठिन बचाव अभियान बताया है। प्रशासन ने बताया कि स्थिति बेहद संवेदनशील है, लेकिन टीम पूरी कोशिश कर रही है कि बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला जाए। बच्ची के लिए दुआओं और प्रार्थनाओं का दौर जारी है।
पढ़ें ये खबरें
- विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: CBI ने दर्ज कराई है FIR, ये है पूरा मामला
- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?
- मोतिहारी और सीतामढ़ी में सीमा सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
- CG Morning News : CM साय लेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, बिजली ऑफिस के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे AAP प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप… पढ़ें और भी खबरें
- नेपाल का ‘रक्त-चरित्र’: अब प्रदर्शनकारी मचा रहे आतंक, पूर्व सांसदों और विधायकों के घरों को भी बना रहे निशाना, सड़कों पर दिख रहे हथियारबंद लोग, काठमांडू एयरपोर्ट बंद, भारत की सभी फ्लाइट्स कैंसिल, जानें ताजा अपडेट