Delhi News: दिल्ली के आरके पुरम थाना क्षेत्र में एक बदमाश रितिक उर्फ घुस्कू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी से एक चाकू, तीन चोरी के मोबाइल फोन और अन्य चोरी के सामान बरामद किए हैं. डीसीपी साउथ वेस्ट ने बताया कि आरके पुरम थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी, स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंदर कुमार त्यागी ने एक विशेष टीम का गठन किया है.

Granthi Samman Yojana: दिल्ली के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने मिलेंगे 18 हजार रुपये, अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा, इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन

डीसीपी ने बताया कि 27 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि बदमाश रितिक उर्फ घुस्कू सेक्टर-7, आरके पुरम में अवैध हथियारों के साथ घूम रहा था. सूचना पर टीम ने कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी को पार्क, सेक्टर-7 के पास से गिरफ्तार कर लिया, जहां से एक चाकू बरामद हुआ.

डीसीपी साउथ वेस्ट ने बताया कि रितिक ने पूछताछ के दौरान क्षेत्र में आयोजित साप्ताहिक बाजारों (शुक्रवार और रविवार) में चोरी की पांच घटनाओं में शामिल होने की स्वीकृति दी. आरके पुरम थाने में एफआईआर नंबर 403/2024 के तहत आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.

वेतन की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचे दिल्ली के इमाम

घुस्कू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा

डीसीपी ने बताया कि दिल्ली के आरके पुरम निवासी रितिक उर्फ घुस्कू का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है. वह स्नैचिंग, चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट के 26 मामलों में शामिल है. मार्च 2024 में उसे दिल्ली से दो साल के लिए निष्कासित किया गया था, लेकिन फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.

बताते चलें कि अमेरिका में छुपकर बैठे गैंगस्टर हिमांश भाऊ के लिए काम करने वाली लेडी डॉन अनु धनखड़ को दिल्ली पुलिस ने दो महीने पहले नेपाल बोर्डर से गिरफ्तार किया था. कुछ लोगों का दावा है कि वह हिमांशु की प्रेमिका है. दिल्ली पुलिस ने उसे काफी समय से तलाश कर रही थी.

निजी बैंक के मैनेजर ने किया 12.51 करोड़ का Cyber Fraud, मैनेजर समेत 4 लोग गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अनुसार, गैंगस्टर हिमांशु भाऊ को गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का विरोधी माना जाता है, जो एक दूसरे के जानी दुश्मन हैं. अनु धनखड़ ने पश्चिमी दिल्ली के बर्गर किंग रेस्टोरेंट में हनी को ट्रैप करके मार डाला था.