Atul Subhash Case: बेंगलुरु (Bengaluru) के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में एक के बाद एक नए खुलासे सामने आ रहे है. मृतक इंजीनियर सुभाष के आत्महत्या करने का मामला सामने आने के बाद सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो ने सबको झकझोर कर रख दिया था. करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में उसने सुसाइड के पीछे अपनी पत्नी और ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया था. अब इस मामले में अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया (Nikita Singhania) का चौंकाने वाला दावा सामने आया है. अतुल के आरोपो पर निकिता ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेजों में कहा है कि वह खुद घर छोड़कर नहीं गई थी बल्कि अतुल ने उसे घर से निकाला था. इसके अलावा अतुल पर उसके मां के सामने लात घूंसे मारने का दावा किया है.

Pawan Kalyan: अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर 17 दिन बाद पवन कल्याण ने तोड़ी चुप्पी, तेलंगाना पुलिस और सीएम रेवंत रेड्डी के लिए कह दी बड़ी बात, जानने के बाद Allu Arjun होंगे निराश

बता दे कि AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस की जांच जारी है. आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा और अनुराग की न्यायिक हिरासत भी 30 दिसंबर को खत्म हो रही है. निकिता सिंघानिया, निशा और अनुराग ने जमानत को लेकर अर्जी दायर कर दी है. 

भाजपा का कांग्रेस पर हमला; देश शोक में और राहुल गांधी जा रहे नए साल का जश्न मनाने; कांग्रेस ने किया पलटवार

अब इस मामले में कई चौकाने वाली बातें सामने आई है. अतुल सुभाष सुसाइड केस में जौनपुर कोर्ट का पुराना दस्तावेज सामने आया है. इन दस्तावेजों में निकिता ने अपनी सफाई देते हुए अतुल पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. 

तालिबान का महिलाओं के खिलाफ नया फरमान: कहा- घरों की खिड़कियों को बंद करो नहीं तो…?

अतुल ने कहा था कि निकिता खुद ही घर छोड़ कर चली गई थी और उसने कहा था कि वो जल्द ही वापस आ जाएगी. लेकिन जौनपुर जाने के बाद उसमें बदलाव आ गया था और उसने एक के बाद एक 9 केस मुझ पर लगा दिए थे. 

Mamata Banerjee: बवाल के एक साल बाद संदेशखाली पहुंचीं ममता बनर्जी, बोलीं- भाजपा का पैसा मत लेना और CPIM पाखंडी पार्टी

अदालत में अपनी सफाई के दौरान निकिता ने कहा था, “17 मई 2021 को अतुल ने मेरी मां के सामने मेरे साथ मारपीट की थी. इस दौरान उसने मुझे मेरी मां के सामने लात-मुक्के मारे. इसके बाद उसने मुझे और मेरी मां दोनों को घर से निकाल दिया था. उसने मुझसे मेरे सारे जेवरात,कपड़े,एफडी के जरूरी कागजात भी ले लिए थे.इस दौरान उसने मुझसे कहा था कि 10 लाख रुपये लेकर आओ, तभी तुम्हें घर में आने दूंगा, वरना मैं तुम्हे जान से मार दूंगा. 

Pakistan-Taliban War: तालिबान का पाकिस्तान पर बड़ा हमला, पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों पर किया कब्जा, डूरंड लाइन पर भयंकर युद्ध जैसे हालात

इस निकिता ने सफाई देते हुए कहा था, “वो घर छोड़कर नहीं गई थी. अतुल ने ही उसे घर से बाहर निकाला था. अतुल ने मुझे दो-दो बार घर से बाहर निकाला था. मई 2021 में मुझे घर से निकाल दिया था. इसके बाद सितंबर 2021 में यह सोच कर अतुल के पास बेंगलुरु गई थी कि शायद उसे अपने गलती का एहसास हो गया हो कि उसने कुछ गलत किया है. लेकिन इस बार भी उसने मुझे घर में घुसने नहीं दिया था. जिस वजह से हमें पुलिस में शिकायत करनी पड़ी थी.”

Santosh Deshmukh Murder Case: संतोष हत्याकांड का आरोपी मुंबई पुलिस की गिरफ्त से दूर, उज्जैन में बैठकर कर रहा सोशल मीडिया पोस्ट

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को बिहार के समस्तीपुर निवासी अतुल सुभाष ने बेंगलुरु स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. मरने से पहले अतुल ने डेढ़ घंटे का वीडियो बनाया था जिसमें उसने सुसाइड के पीछे की वजह अपनी पत्नी को बताया था. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया था. आत्महत्या से पहले अतुल ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था. इसमें अतुल ने निकिता और अपने ससुरालवालों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m