Jodhpur Crime News: जोधपुर में शनि मंदिर (Shani Mandir) के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. जोधपुर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ घर-घर रसीद काटने के बहाने रैकी (Rekki for Theft) कर रहे थे. माना जा रहा है कि उनकी मंशा चोरी करने की थी.
कुड़ी भगतासनी इलाके में पकड़े गए ठग
यह मामला कुड़ी भगतासनी (Kudi Bhagtasni) सेक्टर 9 के शनि मंदिर से जुड़ा है. दो युवकों ने खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काटनी शुरू की. ग्रामीणों को उनके बोलने और पहनावे पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना असली नाम मोहसिन और आमिर खान बताया.

गिरफ्तारी के दौरान हंगामा
संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. कुड़ी भगतासनी थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
कार चोरी (Car Theft) में भी शामिल होने का शक
संजय भाग्यानी नामक स्थानीय व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 नवंबर को उनकी कार के टायर चोरी हो गए थे. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में जो संदिग्ध नजर आए, वे गिरफ्तार युवकों से मिलते-जुलते हैं. पुलिस ने मोहसिन खान और आमिर खान को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फर्जी रसीदों के पीछे चोरी की साजिश
29 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे, संजय भाग्यानी ने देखा कि गली में दो युवक शनि मंदिर के नाम पर रसीद काटने के बहाने घूम रहे थे. पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे चार लोग हैं और फर्जी पहचान के सहारे यह काम कर रहे थे. मौके पर मौजूद दो अन्य साथी फरार हो गए.
पुलिस कर रही है पूछताछ
गिरफ्तार किए गए युवकों ने कबूल किया कि वे पहले भी कई बार इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पुलिस उनके दो फरार साथियों की तलाश कर रही है.
चोरी और ठगी रोकने की अपील (Fraud Awareness)
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखें और तुरंत पुलिस को सूचित करें. चोरी और ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है.
पढ़ें ये खबरें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 10 मई महाकाल आरती: राजा स्वरूप में भगवान महाकालेश्वर का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 10 May Horoscope : इस राशि के जातकों के पुराने रुके हुए कम होंगे पूरे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Bihar Weather News Update : 8 जिलों में भीषण गर्मी का कहर तो पटना में हल्की बारिश होने के आसार
- Bihar Morning News : पूर्व सीएम भूपेश बघेल का पटना आगमन, RJD प्रवक्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस, JDU कार्यालय में होगी जनसुनवाई, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…