Jodhpur Crime News: जोधपुर में शनि मंदिर (Shani Mandir) के नाम पर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. जोधपुर पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अपने दो अन्य साथियों के साथ घर-घर रसीद काटने के बहाने रैकी (Rekki for Theft) कर रहे थे. माना जा रहा है कि उनकी मंशा चोरी करने की थी.
कुड़ी भगतासनी इलाके में पकड़े गए ठग
यह मामला कुड़ी भगतासनी (Kudi Bhagtasni) सेक्टर 9 के शनि मंदिर से जुड़ा है. दो युवकों ने खुद को हिंदू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काटनी शुरू की. ग्रामीणों को उनके बोलने और पहनावे पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना असली नाम मोहसिन और आमिर खान बताया.

गिरफ्तारी के दौरान हंगामा
संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. कुड़ी भगतासनी थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.
कार चोरी (Car Theft) में भी शामिल होने का शक
संजय भाग्यानी नामक स्थानीय व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि 26 नवंबर को उनकी कार के टायर चोरी हो गए थे. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में जो संदिग्ध नजर आए, वे गिरफ्तार युवकों से मिलते-जुलते हैं. पुलिस ने मोहसिन खान और आमिर खान को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फर्जी रसीदों के पीछे चोरी की साजिश
29 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे, संजय भाग्यानी ने देखा कि गली में दो युवक शनि मंदिर के नाम पर रसीद काटने के बहाने घूम रहे थे. पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि वे चार लोग हैं और फर्जी पहचान के सहारे यह काम कर रहे थे. मौके पर मौजूद दो अन्य साथी फरार हो गए.
पुलिस कर रही है पूछताछ
गिरफ्तार किए गए युवकों ने कबूल किया कि वे पहले भी कई बार इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं. पुलिस उनके दो फरार साथियों की तलाश कर रही है.
चोरी और ठगी रोकने की अपील (Fraud Awareness)
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखें और तुरंत पुलिस को सूचित करें. चोरी और ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता बेहद जरूरी है.
पढ़ें ये खबरें
- वोडाफोन आइडिया के शेयर ने दिखाया दम, निवेशकों को मोटी कमाई, आगे कितना है रिटर्न का स्कोप?
- रील के लिए रोलबाजीः हाइवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए युवकों का VIDEO वायरल, अब खाकी सिखाएगी सबक
- CM डॉ. मोहन के कार्यक्रम में बदलाव: उमरिया से सीधे जाएंगे इंदौर, पीड़ित परिवार और मरीजों से करेंगे मुलाकात
- New Year 2026: न्यू ईयर की पूर्व संध्या पर जयपुर तैयार, आज जश्न में डूबेगा शहर… होटल, क्लब और पर्यटन स्थलों पर रंगीन तैयारियां
- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ: PM मोदी ने रामभक्तों को दी बधाई, कहा- हमारी आस्था-संस्कारों का दिव्य उत्सव

