इस फिल्म की शूटिंग इस वक्त गुजरात के अलग -अलग स्थानों पर शुरू होनी है
मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों में बायोपिक की धूम है. जहां अब ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ के जीवन पर भी बायोपिक बनने जा रही है. इस फिल्म में मोदी जी का किरदार विवेक ओबेरॉय निभाते नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर प्रशांत नारायणन विलन के किरदार में नजर आएंगे.
इस फिल्म का निर्माण सुरेश ओबेरॉय और संदीप सिंह के प्रोडक्शन कंपनी कर रही है. वहीं इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं. फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि “प्रशांत इसमें विरोधी का किरदार निभाएंगे. वह देश के सबसे बड़े उद्योगपति आदित्य रेड्डी का काल्पनिक किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने अहमदाबाद में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.” प्रशांत इस फिल्म से खुश हैं.
इस फिल्म की शूटिंग इस वक्त गुजरात के अलग -अलग स्थानों पर शुरू हो होनी है. इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी’ में नरेंद्र दामोदर मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर शुरुआत करने से 2014 आम चुनाव के बाद देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने तक का सफर को दिखाया जाएगा.”