Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी का कहर तेज होता जा रहा है। मावठ के बाद ठंडी हवाओं और कोहरे ने प्रदेश में ठिठुरन और गलन बढ़ा दी है। राजधानी जयपुर समेत राज्य के अधिकांश शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 1 जनवरी 2025 तक प्रदेश के लिए शीतलहर और घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी जयपुर में सोमवार रात 10 बजे से घना कोहरा छा गया, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। रात 11 बजे एयरपोर्ट क्षेत्र में दृश्यता केवल 50 मीटर रही। सुबह से सर्द हवाओं ने गलन और ठंड के अहसास को और बढ़ा दिया। कई शहरों में दिनभर कोहरे का असर देखा गया।
तापमान में भारी गिरावट
प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया।
सबसे कम तापमान
सिरोही: 5.2 डिग्री
चित्तौड़गढ़: 5.3 डिग्री
जैसलमेर: 5.5 डिग्री
डबोक: 5.6 डिग्री
अन्य प्रमुख शहर
अजमेर: 6.0
भीलवाड़ा: 6.0
सीकर: 6.8
जयपुर: 7.2
अंता-बारां: 7.4
जोधपुर: 7.5
श्रीगंगानगर: 7.8
पिलानी: 8.0
कोटा: 8.0
फलोदी: 8.2
बीकानेर: 8.2
चूरू: 8.4
माउंट आबू, राज्य का एकमात्र हिल स्टेशन, सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शीतलहर और कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के अधिकांश जिलों में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है। जयपुर, सीकर, चूरू, अजमेर और भीलवाड़ा जैसे इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025: पहले ही मैच में हो गया बड़ा कमाल, बाबर ने तोड़ डाला रोहित शर्मा का ये खास रिकॉर्ड, अब टारगेट पर हैं कोहली
- विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी: CBI ने दर्ज कराई है FIR, ये है पूरा मामला
- मां, बेटियां और मौत की चुनरीः महिला ने अपनी 3 बच्चियों का घोटा गला, फिर खुद ने भी खत्म कर जिंदगी, आखिर क्या है चारों की मौत का राज ?
- मोतिहारी और सीतामढ़ी में सीमा सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
- CG Morning News : CM साय लेंगे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक, बिजली ऑफिस के बाहर कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे AAP प्रदेश प्रभारी डॉ. संदीप… पढ़ें और भी खबरें