भुवनेश्वर : इंफोसिटी पुलिस भुवनेश्वर में हाई प्रोफाइल ठगी करने वाले दंपत्ति को रिमांड पर लेकर उनके तौर-तरीकों के बारे में और जानकारी हासिल करेगी। इस दंपत्ति ने भुवनेश्वर में कई वीवीआईपी को ठगा है।
दंपत्ति की पहचान अनिल मोहंती और हंसिता अभिलिप्सा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हंसिता खुद को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा की बेटी बताती थी और अनिल उसका पति (दामाद) है। वे भुवनेश्वर में महंगे अपार्टमेंट में रहते थे और आलीशान कारों में चलते थे। उनके निशाने पर बड़े-बड़े उद्योगपति और बड़े व्यवसायी होते थे।
वे वीवीआईपी को उनकी फोटो दिखाकर लूटते थे। जांच में पता चला कि अनिल मोहंती की तीन कंपनियां हैं। इसलिए कमिश्नरेट पुलिस यह पता लगा रही है कि यह किस तरह का कारोबार है और किसके साथ उसका वित्तीय लेन-देन है। हंसिता का घर कालाहांडी में था, लेकिन वह काफी समय से भुवनेश्वर में रह रही थी।

पुलिस को उनके मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। पुलिस उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड की जांच कर रही है। राजधानी में ठगी का जाल कब से फैलाया? इस गिरोह के पीछे और कौन लोग हैं, इसकी जांच की जा रही है। राजधानी ओडिशा में कई लोगों से ठगी करने के आरोप में हाई प्रोफाइल ठग दंपत्ति को गिरफ्तार किया गया है। दंपत्ति के खिलाफ इंफोसिटी पुलिस स्टेशन में धारा 329(3), 319(2), 318(4), 62, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- यहां शादीशुदा मर्द 1 उंगलियों से उठाते हैं पत्थर, कंधे पर रखकर दंड बैठक लगाते हैं नौजवान, सदियों से चली आ रही अनोखी परंपरा
- जिंदगी की ‘अंतिम यात्रा’: ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी बाइक, पिता-पुत्री की उखड़ी सांसें, मंजर देख लोगों का मुंह को आ गया कलेजा
- दर्द से कराह रही थी गर्भवती पुष्पा, उफनती नदी के पार खड़ी थी एंबुलेंस, सरपंच साहब ने JCB में बैठाया और फिर…
- Rose Milk Benefits : सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है गुलाब की पंखुड़ियां, दूध में मिलाकर पीने से मिलते हैं कई लाभ
- Voter Adhikar Yatra: राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को दरभंगा में बड़ा झटका, प्रशासन ने तय कार्यक्रम में किया बड़ा बदलाव