साल 2024 खत्म होने वाला है और लोग इस साल में बनी अच्छी और बुरी यादें शेयर कर रहे हैं. अब हाल ही में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने 2024 को लेकर कुछ बातें लिखी हैं. इस साल उन्होंने क्या सीखा और किस बात की शिकायत है, ये सब बातें एक पोस्ट के जरिए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया हैं.
2024 के लिए मलायका अरोड़ा का संदेश
पोस्ट शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने लिखा – मैं 2024 से नफरत नहीं करती, लेकिन ये एक कठिन साल था, चुनौतियों, परिवर्तनों और सीखने से भरा. आपने मुझे दिखाया कि जीवन पलक झपकते ही बदल सकता है और मुझे खुद पर अधिक भरोसा करना सिखाया. लेकिन, सबसे बढ़कर, आपने मुझे समझाया कि मेरा स्वास्थ्य, चाहे शारीरिक, भावनात्मक या मानसिक, वास्तव में मायने रखता है. अभी भी ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं समझ नहीं पा रही हूं, लेकिन मेरा मानना है कि, समय के साथ, मैं जो कुछ भी हुआ उसके कारणों और उद्देश्यों को समझूंगी. Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …
इस पोस्ट से क्या है मलायका अरोड़ा का मतलब?
बता दें कि 11 सितंबर 2024 को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया था. इस खबर ने मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और उनके परिवार को सदमे में डाल दिया था. इसके साथ ही अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से कई साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया. हालांकि इस बारे में न तो अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और न ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने कोई आधिकारिक बयान दिया है, लेकिन खबरें हैं कि दोनों अब साथ नहीं हैं. Read More – New Year 2025 : नए साल के पहले दिन करें ये 5 काम, पूरे साल बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा …
हाल ही में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने कहा है कि वह सिंगल हैं. इस साल मलाइका की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस को परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लेकिन साथ ही मलाइका इन दिनों अपनी सिंगल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक