Bihar News: विद्युत विभाग भागलपुर में एसडीओ के पद पर कार्यरत पत्नी प्रीतम कुमारी ने भागलपुर के बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी एसआइ पति मिथिलेश कुमार कुणाल पर महिला थाने में दहेज प्रताड़ना, मारपीट व जान से मारने की आशंका जताते हुए प्राथमिकी अंकित कराई है.
प्रताड़ित किए जाने का आरोप
पीड़िता के बयान पर महिला थाना बेगूसराय में प्राथमिकी अंकित कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों की शादी 6 दिसंबर 2021 को हुई थी. प्राथमिकी में शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज व प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया गया है.
मारपीट करने का आरोप
प्रीतम कुमारी ने अंकित प्राथमिकी में बताया है कि ससुराल में रहते हुए उनके पति छुट्टी पर आने के बाद मारपीट करते थे. इसी बीच उनका ट्रांसफर भागलपुर हो गया और वे वहीं डेरा लेकर ड्यूटी करने लगी. पति व ससुर आते-जाते रहते थे. 24 नवंबर 2022 को उन्होंने एक पुत्री को जन्म दिया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: सक्षमता परीक्षा लेने वाली ‘एजेंसी’ ब्लैक लिस्टेड, जानें पूरा मामला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें