Bihar News: मधुबनी में फुलपरास थाना एरिया के सिसवर गांव में सड़क हादसा हुआ है. हादसा बुधवार शाम 4 से 5 बजे के बीच का बताया जा रहा है. बताया जाता है कि एक अपाचे और एक अन्य बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर फुलपरास और खुटौना मार्ग में हुई. टक्कर के बाद बीच सड़क पर आधा दर्जन लोग बिखर गए. 

घटना स्थल पर हुई मौत 

बता दें कि अपाचे पर एक परिवार की एक महिला, एक बच्ची और 2 लोग सवार थे. वहीं, दूसरी बाइक पर अन्य 2 लोग सवार थे. दोनों बाइक की टक्कर इतना जबरदस्त थी कि अपाचे पर सवार एक 8 से 10 साल की बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, एक दूसरा बाइक चला रहे बाइक सवार की भी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 

डीएमसीएच रेफर

इस घटना में एक महिला और एक युवक सहित 3 से 4 लोग घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फुलपरास थाने को दी. वहीं, घायल को स्थानीय लोगों की मदद से फुलपरास रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना पाकर पहुंची फुलपरास थाना पुलिस घटना स्थल पर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. 

ये भी पढ़ें- बिहार के 42वें राज्यपाल के रूप में आज शपथ लेंगे आरिफ मोहम्मद खान