पंजाब के मौसम को लेकर एक बार फिर से अलर्ट जारी हो गया है। पंजाब में शीत लहर के साथ बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सचेत किया है।
पंजाब-चंडीगढ़ में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है। पंजाब के कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिला है। अमृतसर और पठानकोट में विजिबिलिटी जीरो पर पहुंच गई है।
4 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा और राज्य में फिर से बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, चंडीगढ़ में हालात सामान्य रहने वाले हैं और यहां मौसम सामान्य रहेगा। पंजाब के फिरोजपुर, बरनाला, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा और मनसा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में स्थिति सामान्य रहेगी और मौसम विभाग ने किसी अन्य जिले के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

इन जिलों में होगी बारिश
पंजाब के कुछ जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। इसके पहले भी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था, एक बार फिर से 4 जनवरी को एक और वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो जाएगा। इसका असर मैदानी इलाकों के साथ-साथ पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर भी पड़ेगा। 4 जनवरी को पंजाब के अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन और होशियारपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 5-6 जनवरी को पंजाब के ज्यादातर इलाकों में बारिश की भी संभावना है। अगर यह वेस्टर्न डिस्टर्बन्स कायम रहा तो यह साल की पहली बारिश होगी।
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत