Tanla Platforms Share Price: शेयर बाजार में आज यानी 2 जनवरी 2025 को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. इस दौरान कई कंपनियों के शेयर्स में भारी उछाल दर्ज किया जा रहा है. इस बीच तानला प्लेटफॉर्म्स के शेयरों में 6 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई है.
काउंटर पर ट्रेडिंग वॉल्यूम काफी ज्यादा रहा. इससे पहले नए साल पर इसमें 12 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई थी. ऐसे में इस शेयर ने महज दो दिनों में 18 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है.
महज दो दिनों में 18 प्रतिशत की उछाल
तानला प्लेटफॉर्म के शेयर गुरुवार को 750 रुपए पर खुले, जबकि इसने अपना इंट्राडे हाई 794.40 रुपए के स्तर पर बनाया. इसके 52 हफ्तों के हाई की बात करें तो यह 1 हजार 248 रुपए है, जबकि 52 हफ्तों का लो 660.25 रुपए है.
आपको बता दें कि पिछले एक साल से इस शेयर में खामोशी देखने को मिल रही थी, लेकिन नए साल में एक बार फिर खरीदार सक्रिय हो गए हैं. अब लगातार तेजी जारी रहने की उम्मीद है.
5 साल में 1050 प्रतिशत रिटर्न मिला निवेशकों को
पिछले एक महीने के दौरान तानला प्लेटफॉर्म के शेयर्स में 10 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई है, जबकि 6 महीने की अवधि में 18 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, एक साल के दौरान निवेशकों को करीब 30 प्रतिशत का नुकसान हुआ है. हालांकि, पांच साल की लंबी अवधि में इनवेस्टर्स मालामाल हो गए हैं. इस अवधि में शेयर्स ने 1050 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
शेयर होल्डिंग पैटर्न (Tanla Platforms Share Price)
आपको बता दें कि इस कंपनी में प्रमोटर्स की 44.1 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की 14.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा 0.8 प्रतिशत हिस्सेदारी डीआईआई और 40.4 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास है.
तानला प्लेटफॉर्म लिमिटेड का प्रॉफिट टू अर्निंग रेशियो (पी/ई) 19.34 है. वहीं, अगर इसकी मार्केट कैपिटल देखें तो यह 10.46 हजार करोड़ रुपए है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक