आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 38वें दिन भी जारी है। कुछ नहीं खाने के कारण उनकी स्थिति लगातार बिगड़ते ही जा रही है उसके बाद भी वह अपने भूख हड़ताल को खत्म करने के लिए राजी नहीं है इन सब के बीच उनकी स्थिति को देखते हुए नेता और कलाकार मिलने पूछ रहे हैं।
इसी कड़ी में मशहूर पंजाब गायक व एक्टर बब्बू मान जगजीत सिंह डल्लेवाल का हाल जानने के लिए वहां पर पहुंचे और किसानों के साथ धरने पर डट गए। इससे किसानों में खुशी का माहौल बन गया।
डल्लेवाल का हाल जानने खनौरी बॉर्डर में बब्बू मान के साथ अमितोज मान और लक्खा सिधाना भी मौजूद थे। इस बीच उन्होंने किसानों के पक्ष में नारे लगाए और बाकी लोगों से भी किसानों का समर्थन करने की अपील की। इस बीच, बब्बू मान ने कहा कि डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ रही है। उन्होंने कहा कि अगर आपने नया साल मना लिया है तो आप अपने परिवार, बच्चों और सहकर्मियों के साथ यहां आए। खनौरी मोर्चा को समर्थन देने के लिए जेजेपी पार्टी नेता दिग्विजय चौटाला भी पहुंचे।

डॉक्टर भी हैं चिंतित
किसान नेता की तबियत लगातार बिगड़ते ही जा रही है। इसे देखकर किसानो के साथ-साथ डॉक्टर की टीम भी चिंतित है। सभी लोगों ने अनशन छोड़ने की राय दे रहे हैं लेकिन फिर भी किसान नेता अपने हट पर अभी भी अडिग हैं और अपने अनशन को तब तक जारी रखने की बात कहे हैं जब तक केंद्र सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती।
- एक झटके में हिला बाजार! सेंसेक्स 400 अंक नीचे फिसला, क्या ट्रम्प की एक चाल से डूब गया बाजार?
- मेडिकल कॉलेज की प्रोफेसर पर जानलेवा हमला मामलाः साड़ी के ऊपर बरसाती पहनकर आया था हमलावर, CCTV फुटेज आया सामने
- सरकारी दफ्तरों में बिना हेलमेट ‘नो एंट्री’! महापौर ने कलेक्टर को लिखा पत्र, इंदौर में कल से NO हेलमेट NO पेट्रोल
- Bihar News: प्रेम प्रसंग में युवती ने की आत्महत्या, जानें पूरा मामला
- रक्षा मंत्रालय की 2024 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण और 1500 एकड़ पर अवैध कब्जा…, सुप्रीम कोर्ट ने प्रशासन की निष्क्रियता पर उठाए सवाल