Rajasthan News: राजस्थान के 8 RPS अधिकारियों को प्रमोशन देकर IPS बना दिया गया है. इनमें 3 अधिकारी 1997 बैच के हैं और 5 अधिकारी 1998 बैच के हैं. साल 2023 में खाली पदों को भरने के लिए 24 अफसरों के नाम केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए थे. दो सप्ताह पहले गृह मंत्रालय में हुई बैठक में 8 आरपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने का फैसला लिया गया था. इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद कुमार और डीजीपी यूआर साहू शामिल थे.

अब राजस्थान में 203 IPS हो जाएंगे
अब राजस्थान में कुल 203 IPS अधिकारी हो जाएंगे. प्रमोशन पाने वाले अधिकारी 1997 बैच से केवल राम, लोकेश सोनवाल और गोवर्धन लाल सौंकरिया हैं. वहीं 1998 बैच से रतन सिंह, महावीर सिंह राणावत, प्यारेलाल शिवराण, सतवीर सिंह और सतनाम सिंह को प्रमोशन मिला है.
लोकेश सोनवाल का प्रमोशन
लोकेश सोनवाल को रिश्वत मामले में कोर्ट से राहत मिलने के बाद वरिष्ठता सूची में उनका नाम शामिल किया गया था. इसके बाद संशोधित सूची यूपीएससी को भेजी गई, जिसमें लोकेश सोनवाल दूसरे स्थान पर आ गए. पहले सूची में आठवें स्थान पर शामिल पीयूष दीक्षित को अब नौंवे स्थान पर रखा गया, लेकिन केवल 8 पद होने के कारण वह प्रमोशन सूची से बाहर हो गए.
सोनवाल की पत्नी बीजेपी नेता
दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, जो 1997 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं, अब प्रमोशन पाकर IPS बन गए हैं. उनका परिवार राजनीति से जुड़ा है. उनकी पत्नी कांता सोनवाल भाजपा नेता हैं और जयपुर देहात दक्षिण की भाजपा जिला महामंत्री और पूर्व पार्षद रह चुकी हैं.
पढ़ें ये खबरें
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सांसद संतोष पांडे ने पूर्व सीएम बघेल पर कसा तंज, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया के नाम पर प्रदेश को ठगने का किया काम
- नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
- प्रदेश में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: खनिज संपदा की लूट और जंगल बचाने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कल, पीसीसी चीफ बैज ने आम जनता से की यह अपील
- मसाज के नाम पर ब्लैकमेल: पहले शख्स के उतारे कपड़े फिर वीडियो बनाकर 1 लाख ऐंठे, 3 लोगों ने ऐसे बनाया शिकार
- CMO की बैठक, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- हमारी प्राथमिकता मरीज की जान है, न कि प्रक्रिया की जटिलता