फिरोजपुर : कुंभ मेले के लिए रेल विभाग फिरोजपुर मंडल से दो स्पैशल गाड़ियां चलाने जा रहा है। यह गाड़ियां अमृतसर और फिरोजपुर स्टेशनों से फाफामाऊ तक चलेंगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अमृतसर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संखया 04662 को 9 जनवरी, 19 जनवरी और 6 फरवरी को रात 8.10 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 7 बजे फाफामाऊ पहुंचेंगी।
वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04661 को फाफामाऊ से 11 जनवरी, 21 जनवरी और 8 फरवरी को सुबह 6:30 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंचेंगी। इन गाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर होगा।

गाड़ी संखया 04664 को फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से 25 जनवरी को दोपहर 1:25 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामाऊ पहुंचेगी। वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04663 को 26 जनवरी को सायं 7:30 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 4:25 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर होगा।
- ‘सबसे पहले उसे बदलने की जरूरत’, लालू यादव के तवे से रोटी बदलने वाले बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का तगड़ा पलटवार
- हाफिज सईद अब बांग्लादेश से भारत पर हमला करेगा; नई चाल का लश्कर-ए-तैय्यबा के कमांडर सैफुल्लाह सैफ ने किया खुलासा, खुले मंच से ‘जिहाद’ का उकसावा, VIDEO वायरल
- पचमढ़ी में कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविरः राहुल गांधी ने जिला अध्यक्षों से की वन-टू-वन चर्चा, परिजनों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाकर भोजन भी किया
- राहुल गांधी की जंगल सफारी: जिप्सी पर बैठकर STR के जंगल का उठाया आनंद, कहा- वोट चोरी मेन मुद्दा MP में भी करेंगे खुलासा
- शिवगढ़ में मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, ओवरलोडिंग बनी वजह

