फिरोजपुर : कुंभ मेले के लिए रेल विभाग फिरोजपुर मंडल से दो स्पैशल गाड़ियां चलाने जा रहा है। यह गाड़ियां अमृतसर और फिरोजपुर स्टेशनों से फाफामाऊ तक चलेंगी। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार अमृतसर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संखया 04662 को 9 जनवरी, 19 जनवरी और 6 फरवरी को रात 8.10 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 7 बजे फाफामाऊ पहुंचेंगी।
वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04661 को फाफामाऊ से 11 जनवरी, 21 जनवरी और 8 फरवरी को सुबह 6:30 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंचेंगी। इन गाड़ियों का दोनों दिशाओं में ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, ढंडारी कलां, सरहिन्द, राजपुरा, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, देवबंद, मुजफरनगर, मेरठ सिटी, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, गजरौला, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर होगा।
गाड़ी संखया 04664 को फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से 25 जनवरी को दोपहर 1:25 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सुबह 11:30 बजे फाफामाऊ पहुंचेगी। वहां से वापसी के लिए गाड़ी संखया 04663 को 26 जनवरी को सायं 7:30 बजे रवाना किया जाएगा जो अगले दिन सायं 4:25 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का दोनों दिशाओं में ठहराव फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला छावनी, सहारनपुर, मोरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर होगा।
- अवैध रूप से हथियार, गोला बारूद बनाने वालों पर सरकार की नजर, निर्माण विक्रय परिवहन और उपयोग को नियंत्रित करने हाई लेवल कमेटी गठित
- Budget Phones: 10,000 से भी कम में यह है 5G स्मार्टफोन…
- Bihar News: बिहार में भी HMPV वायरस का खतरा! स्वास्थ्य सचिव ने जारी की एडवाइजरी
- मंदिर को भी नहीं छोड़ा चोरों नेः देर रात लक्ष्मीनारायण मंदिर में दान पेटी तोड़कर चार लाख ले भागे चोर, घटना CCTV में कैद
- राजधानी के बार-होटलों में परोसी जा रही दूसरे राज्य की शराब, एक्साइज की दबिश में फूटा भांडा…