प्रयागराज. 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में यूपी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसी क्रम में पुलिस ने 4 विदेशियों से पूछताछ की है. जिसमें एक रूसी, एक जर्मन और दो बेलारूस के नागरिक शामिल हैं. जिनके जरूरी दस्तावेजों की जांच की.
इसे भी पढ़ें- ‘महाकुंभ आ रहे हैं… सावधानी साथ लाइएगा’, आखिर पुलिस कमिश्नरेट ने पोस्ट कर क्यों कही ये बात?
बता दें कि सीएम योगी के निर्देश पर एक- एक श्रद्धालु के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किया गया है. ऐसे में महाकुम्भ पुलिस स्थानीय के साथ विदेशी नागरिकों पर भी पैनी नजर रख रही है. पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 विदेशी नागरिक से पूछताछ की है. वहीं एक रूसी नागरिक का वीजा खत्म होने के कारण उसे उसके देश वापस भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘Please मेरे साथ ऐसा मत करो’, किशोरी के देख पड़ोसी डोली नियत, झोपड़ी में ले जाकर मिटाई हवस, फिर…
दरअसल, डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने बताया कि ऐसे इनपुट्स मिल रहे है कि महाकुम्भ में साधु और नागा साधुओं की वेश में अपराधी और आतंकी मेले में प्रवेश कर सकते हैं. इसलिए पुलिस ने भी अपना प्लान बदल दिया है और अब नागा साधुओं और अन्य संतों के साथ उनकी ही वेशभूषा में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि अन्य स्थलों पर भी साधु का रूप धारण कर पुलिस के जवान गस्त करते रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें