दिल्ली. आम चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक बड़ा दांव चलते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक टास्क फोर्स गठित की है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इसकी जिम्मेदारी रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा को सौंपी गई है जिन्होंने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व किया था।

कांग्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानाकारी देते हुए बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर टास्क फोर्स गठित करने के लिए आज लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा (रिटायर्ड) से मुलाकात की, जो देश के लिए एक विजन पेपर तैयार करेंगे। जनरल हुडा चयनित समूह के एक्सपर्ट के साथ टास्क फोर्स का नेतृत्व करेंगे।’

भारत ने जब 2016 में सर्जिकल स्‍ट्राइक की थी तो जनरल हुड्डा उस समय सेना की नॉर्दर्न कमान के प्रमुख थे।