चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में सोमवार सुबह 7 बजे एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। यह इमारत काफी समय से खाली पड़ी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
यह इमारत डीसी ऑफिस और एक प्रसिद्ध शोरूम के पास स्थित थी। जानकारी के अनुसार, यह इमारत 1970 के आसपास बनाई गई थी।
प्रमुख स्थान पर स्थित थी इमारत
यह इमारत शहर के एक प्रमुख स्थान पर स्थित थी और पांच मंजिला थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत गिरने के वक्त ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ हो। हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
प्रशासन ने पहले ही की थी सील
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इमारत में करीब दो महीनों से मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण इसमें दरारें आ गई थीं। मामला प्रशासन के संज्ञान में आते ही 27 दिसंबर को इस इमारत को सील कर दिया गया था।

किराए पर दी गई थी इमारत
सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन के एसएचओ रोहित ने बताया कि इमारत सुबह 7:15 बजे ढही। यह इमारत मालिक द्वारा किराए पर दी गई थी और किरायेदार इसके मरम्मत कार्य करवा रहे थे। इसे पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ठेकेदार या अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- एक महीने से लापता तीन बुजुर्गों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश
- दिव्यांग दंपति से लाखों की धोखाधड़ी: बिल्डर ने एक ही जमीन को कई लोगों को बेचकर किया फर्जीवाड़ा
- ‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं…’, CM योगी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दी बधाई, कहा- उनके प्रेरणादायी विचार सदैव हमें राह दिखाते रहेंगे
- जहां छात्राएं हो रहीं लापता, उसी गर्ल्स हॉस्टल के क्लासरूम में अश्लील गानों पर रील; शिक्षा परिसर की कार्यप्रणाली पर उठे गंभीर सवाल
- CG Morning News : राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के समापन में CM साय होंगे शामिल… भाजयुमो की स्वदेशी संकल्प दौड़ आज… कांग्रेस का मनरेगा बचाओ संग्राम जारी, जनसंपर्क कार्यक्रम आज से… पढ़ें और भी खबरें

