चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में सोमवार सुबह 7 बजे एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। यह इमारत काफी समय से खाली पड़ी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
यह इमारत डीसी ऑफिस और एक प्रसिद्ध शोरूम के पास स्थित थी। जानकारी के अनुसार, यह इमारत 1970 के आसपास बनाई गई थी।
प्रमुख स्थान पर स्थित थी इमारत
यह इमारत शहर के एक प्रमुख स्थान पर स्थित थी और पांच मंजिला थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इमारत गिरने के वक्त ऐसा लगा जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ हो। हादसे के बाद कुछ समय के लिए इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
प्रशासन ने पहले ही की थी सील
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इमारत में करीब दो महीनों से मरम्मत का काम चल रहा था, जिसके कारण इसमें दरारें आ गई थीं। मामला प्रशासन के संज्ञान में आते ही 27 दिसंबर को इस इमारत को सील कर दिया गया था।
किराए पर दी गई थी इमारत
सेक्टर-17 पुलिस स्टेशन के एसएचओ रोहित ने बताया कि इमारत सुबह 7:15 बजे ढही। यह इमारत मालिक द्वारा किराए पर दी गई थी और किरायेदार इसके मरम्मत कार्य करवा रहे थे। इसे पहले ही असुरक्षित घोषित कर दिया गया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। ठेकेदार या अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
- डॉ. आंबेडकर की जन्मस्थली से होगी जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान की शुरुआत, 26 जनवरी को राहुल और प्रियंका गांधी यात्रा का करेंगे शुभारंभ
- नए साल पर सीएम साय ने खिलाड़ियों को दी सौगात: राजधानी समेत इस तीन जिलों में टेनिस, हॉकी और मलखंभ की अकादमियां होंगी शुरू
- वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: 3 पेंगोलिन तस्करों को किया गिरफ्तार, 43 किलो स्केल्स बरामद
- महाकुंभ में सुरक्षा की टेंशन मत लीजिए… श्रद्धालुओं के लिए चलाया जा रहा 12 प्रकार के स्पेशल ऑपरेशन, मेला क्षेत्र में रह रहे लोगों का…
- बड़ी खबर: भाजपा प्रत्याशी को लाइव डिबेट के दौरान आया हार्ट अटैक, फिर…