किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील कपिल सिब्बल पेश हुए। उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल कोर्ट की तरफ बनाई गई कमेटी से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके बाद कुछ अलग स्थिति बनने की संभावना है। कमेटी अपने तरफ से कई तरह के तर्क पेश कर किसान नेता को मानने की कोशिश कर सकते हैं।
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हमने आंदोलन कर रहे किसानों को कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह से मिलने के लिए मना लिया है। उम्मीद है कि इस मीटिंग में कुछ सकारात्मक चीजे निकलेंगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को जाएगी।
किसान नेता ने जताई थी नाराजगी
इससे पहले डल्लेवाल ने नाराजगी जताई थी साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में निदा भी की थी। उन्होंने कमेटी अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह को चिट्ठी लिखकर कहा था कि क्या वे मेरी मौत का इंतजार कर रहे थे। उन्हें कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल 4 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से मिला था लेकिन कमेटी को शंभू और खनौरी बॉर्डर आने का टाइम नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने कमेटी से मिलने के लिए इंकार कर दिया था और सिर्फ केंद्र सरकार से बात करने का फैसला किया का था.
- साइकिल के साथ ‘हाथ’: मिल्कीपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने दिया सपा को समर्थन, जानिए क्या है इसके पीछे का सियासी गणित…
- फिरोज बना राहुल: महादेवगढ़ मंदिर में की सनातन धर्म में वापसी, पुजारी ने गोबर और गोमूत्र समेत 10 चीजों से कराया स्नान
- काल की गाल में समाई जिंदगियां: सड़क हादसे में दंपति समेत 4 की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
- CG News: श्रमिकों के बैंक खाते में आएगी 14 करोड़ से अधिक की राशि, श्रम मंत्री देवांगन कल करेंगे जारी
- Guna News: नगर पालिका परिषद की बैठक में हंगामा, बीजेपी पार्षदों ने किया बहिष्कार, जानें वजह