किसान आंदोलन को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार के वकील कपिल सिब्बल पेश हुए। उन्होंने सुनवाई के दौरान कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल कोर्ट की तरफ बनाई गई कमेटी से मिलने के लिए तैयार हो गए हैं। इसके बाद कुछ अलग स्थिति बनने की संभावना है। कमेटी अपने तरफ से कई तरह के तर्क पेश कर किसान नेता को मानने की कोशिश कर सकते हैं।
कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हमने आंदोलन कर रहे किसानों को कमेटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह से मिलने के लिए मना लिया है। उम्मीद है कि इस मीटिंग में कुछ सकारात्मक चीजे निकलेंगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी को जाएगी।

किसान नेता ने जताई थी नाराजगी
इससे पहले डल्लेवाल ने नाराजगी जताई थी साथ ही उन्होंने कड़े शब्दों में निदा भी की थी। उन्होंने कमेटी अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस नवाब सिंह को चिट्ठी लिखकर कहा था कि क्या वे मेरी मौत का इंतजार कर रहे थे। उन्हें कहा कि उनका प्रतिनिधिमंडल 4 नवंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से मिला था लेकिन कमेटी को शंभू और खनौरी बॉर्डर आने का टाइम नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने कमेटी से मिलने के लिए इंकार कर दिया था और सिर्फ केंद्र सरकार से बात करने का फैसला किया का था.
- 3 साल में 3000 से अधिक जहरीले सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू, सर्प मित्रों ने कहा – सांप दिखने पर मारे नहीं, जिला प्रशासन को दें सूचना
- भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत: दो कार और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर, मंजर देख कांप उठेगी रूह
- छत्तीसगढ़ की स्वच्छता में लंबी छलांग: स्वच्छता सर्वे में शामिल 169 में से 115 शहरों ने सुधारी अपनी रैंकिंग, रायपुर को मिला सेवन स्टार सम्मान
- सनातन संस्कृति में महिलाओं का…डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी को लेकर रीता बहुगुणा का बड़ा बयान, जानिए बीजेपी सांसद ने ऐसा क्या कहा?
- शब्दों के वार में खुद ही फंस गईं सांसद शांभवी! राजद नेता ने बेटी की गलती पर पिता अशोक चौधरी को लपेटा, जानें पूरा मामला?