रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव और साय कैबिनेट विस्तार की हलचल तेज है. इस बीच बीजेपी ने अहम बैठक बुलाई है. 9 जनवरी को भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में विधायक दल के साथ-साथ सांसद और प्रदेश प्रतिनिधि की बैठक होगी. यह बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होगी. इसमें सभी विधायकों, सांसदों और प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. इनमें पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति, कैबिनेट विस्तार और संगठनात्मक सुधार शामिल हैं.