सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां भितरवार करेरा मार्ग स्थित ग्राम कैरुआ के पास स्थित कंजरों के चक पर सोमवार की देर शाम एक किसान को गोली मारकर बदमाशों ने ढाई लाख रुपए लूट लिए। गोली लगने से घायल किसान को प्रथमिक उपचार के बाद ग्वालियर इलाज के लिए भेजा गया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
READ MORE: पुलिस कस्टडी में युवक की मौत मामले में नया मोड़: शिकायत करने वाली महिला ने लगाई फांसी, पति बोला- दहशत में थी पत्नी
जानकारी के अनुसार भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम रिछारी खुर्द निवासी 45 वर्षीय हरि सिंह पुत्र राम भरोसे रावत ने बीते रोज अपनी धान की फसल बेची थी। जिसके एवज में उसे 2 लाख 55 हजार रुपए की राशि मिली थी। इसमें से 5000 रुपए खर्च हो गए थे। सोमवार की शाम को वह ढाई लाख रुपये एक थैली में रखकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिवपुरी जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम बनियानी में अपनी रिश्तेदार से लिए उधार पैसे विक्रम सिंह रावत के घर देने जा रहे थे।
इस दौरान जब भितरवार थाना क्षेत्र के ग्राम कैरुआ के पास स्थित कंजरों के डेरे के पास पहुंचे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश आए और उन्होंने हरि सिंह को रोक लिया और उससे छीना झपटी की। जब हरि सिंह नहीं माना तो उसे गोली मार दी और रुपयों से भरा थैला छीन कर भाग गए। गोली हरि सिंह के पैर में लगी है, लुटेरे बैग लूट कर फरार हो गए। आसपास के राहगीरों ने देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी।
READ MORE: पांच साल तक किया शारीरिक शोषण, अब धर्म परिवर्तन का दबाव, युवती पहुंची थाने, हिंदूवादी संगठन ने किया हंगामा
मामले की जानकारी लगते भितरवार एसडीओपी जितेंद्र नगाइच,थाना प्रभारी अतुल सोलंकी घटनास्थल पर पहुंचे और किसान के बयान भी दर्ज किए हैं। फिलहाल पुलिस मामला की जांच में जुटी हुई है। लूट की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास जारी हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक