Bihar News: पटना गांधी मैदान में बगैर अनुमति के अनशन करने के आरोप में सोमवार की सुबह प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बेऊर जेल भेज दिया है. पटना पुलिस जब प्रशांत किशोर को जेल ले जा रही थी, इस दौरान कोर्ट परिसर में पीके के समर्थकों की भीड़ उमड़ गई. प्रशांत किशोर के समर्थक नहीं चाहते थे कि वे जेल जाएं. 

उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी 

दरअसल, जेल भेजे जाने के बाद समर्थक उग्र हो गये. सैकड़ों समर्थक कोर्ट परिसर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके साथ ही कुछ उपद्रवियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पुलिस के एक जवान का हाथ टूट गया. इतना ही नहीं, कई पुलिसकर्मियों के वर्दी भी उपद्रवियों ने फाड़ी है.

अनशन रहेगा जारी

प्रशांत किशोर ने कोर्ट परिसर में अपने समर्थकों से कहा कि हमलोगों का आमरण अनशन जारी रहेगा. मैं जेल में रहूंगा, वहां भी अनशन जारी रहेगा. आप लोग आंदोलन मत रोकना. आंदोलन रुकने से इनलोगों का मन बढ़ जाएगा. अब मैं बेल नहीं लूंगा और अनशन भी जारी रखूंगा. बता दें कि सोमवार की सुबह पटना पुलिस ने प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद करीब 7 घंटे तक एंबुलेंस में घुमाने के बाद प्रशांत किशोर को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया.

ये भी पढ़ें- रेलवे की खाली जमीन का रोजगार सृजन के लिए होगा उपयोग, हजारों युवा बनेंगे आत्मनिर्भर, सांसद डा. गोपाल जी ठाकुर ने रेलवे मंत्रालय से किया आग्रह