IPO Investment Detail: क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड और कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुल गए हैं. इनवेस्टर्स इस आईपीओ के लिए 9 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं. 14 जनवरी को दोनों (IPO Investment Detail) कंपनियों के शेयर Bombay Stock Exchange (बीएसई) और National Stock Exchange (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे.
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (IPO Investment Detail)
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक लिमिटेड आईपीओ के जरिए कुल 290 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी कुल 290 करोड़ मूल्य के 1 एकरोड़ नए शेयर्स जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर एक भी शेयर्स नहीं बेच रहे हैं.
जानिए खुदरा इनवेस्टर्स कितने स्टॉक में कर सकते हैं निवेश ?
क्वाड्रंट फ्यूचर टेक लिमिटेड (Quadrant Future Tech Limited) ने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹275-₹290 तय किया है. खुदरा निवेशक (Retail investors) कम से कम एक लॉट यानी 50 शेयर्स (IPO Investment Detail) के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹290 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको 14 हजार 500 का इनवेस्टमेंट करना होगा.
वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 650 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लाख 88 हजार 500 का इनवेस्टमेंट करना होगा.
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (IPO Investment Detail)
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (Capital Infra Trust InvIT) आईपीओ के जरिए कुल 1 हजार 578 करोड़ जुटाना चाहता है. इसके लिए कंपनी 1 हजार 077 करोड़ मूल्य (Retail investors) के 10 करोड़ 77 लाख शेयर्स जारी कर रही है. कंपनी के मौजूदा इनवेस्टर्स ऑफर फॉर सेल यानी OFS के ज़रिए ₹501 करोड़ मूल्य के 5 करोड़ 1 लाख शेयर्स सेल कर रहे हैं.
रिटेल निवेशक कितने शेयर्स में लगा सकते हैं बोली ?
कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट इनविट (IPO Investment Detail) ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹99-₹100 तय किया है. रिटेल निवेशक (Retail investors) कम से कम एक लॉट यानी 150 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं. अगर आप IPO के ऊपरी प्राइस बैंड ₹100 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको इसके लिए ₹15,000 का इनवेस्टमेंट करना होगा.
वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 1950 शेयर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से 1 लाख 95 हजार का इनवेस्टमेंट करना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक