Rajasthan News: जयपुर: सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन (Flight Operations) बुरी तरह से प्रभावित हुआ. जयपुर से 6 शहरों की फ्लाइट्स 1 से 4 घंटे तक देरी से रवाना हुईं. इससे यात्री काफी परेशान हुए.

एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट IX-1223 सुबह 8:55 बजे रवाना होनी थी, लेकिन इसे पहले 11:20 बजे के लिए रि-शेड्यूल (Re-Schedule) किया गया और बाद में यह 12:35 बजे उड़ान भर सकी. इसी तरह, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7718, जो सुबह 9:45 बजे जयपुर से चंडीगढ़ जाती है, 10:55 बजे उड़ान भर सकी.
दूसरी फ्लाइट्स का भी बुरा हाल
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट IX-2802 सुबह 10:45 की जगह दोपहर 1 बजे रवाना हुई.
- दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1199, जो दोपहर 12:20 बजे निर्धारित थी, सोमवार को दोपहर 2:10 बजे उड़ान भर सकी.
- उदयपुर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7465, सुबह 6:55 बजे की बजाय, खराब मौसम (Bad Weather) के कारण 1 घंटे की देरी से रवाना हुई.
- गुवाहाटी जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1953 दोपहर 2:15 बजे रवाना होनी थी, लेकिन यह शाम 5 बजे उड़ान भर सकी.
पढ़ें ये खबरें
- पुरी मंदिर की दीवार पर धमकी भरे संदेश लिखने के आरोप में 55 वर्षीय व्यक्ति हिरासत में
- मामा करेगा भांजे का परवरिश, मां की मौत के बाद बचपन से कर रहा पालन-पोषण, हाईकोर्ट ने खारिज की पिता की अपील
- CM नेतृत्व में ‘मेड इन एमपी’ को वैश्विक बाजार में मिलेगी नई पहचान: मुख्यमंत्री 14 अगस्त को अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद, BSL एसोसिएशन के साथ होगा MoU
- ‘काम नहीं तो वेतन नहीं’ : ओडिशा सरकार ने राजस्व कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी पर लगाई रोक
- पंजाब : सीएम मान ने महिला सरपंचों-पंचों को प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र भेजा, 500 नए पंचायत घरों की रखी नींव