Rajasthan News: जयपुर: सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन (Flight Operations) बुरी तरह से प्रभावित हुआ. जयपुर से 6 शहरों की फ्लाइट्स 1 से 4 घंटे तक देरी से रवाना हुईं. इससे यात्री काफी परेशान हुए.

एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया की कोलकाता जाने वाली फ्लाइट IX-1223 सुबह 8:55 बजे रवाना होनी थी, लेकिन इसे पहले 11:20 बजे के लिए रि-शेड्यूल (Re-Schedule) किया गया और बाद में यह 12:35 बजे उड़ान भर सकी. इसी तरह, इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7718, जो सुबह 9:45 बजे जयपुर से चंडीगढ़ जाती है, 10:55 बजे उड़ान भर सकी.
दूसरी फ्लाइट्स का भी बुरा हाल
- एयर इंडिया एक्सप्रेस की भुवनेश्वर जाने वाली फ्लाइट IX-2802 सुबह 10:45 की जगह दोपहर 1 बजे रवाना हुई.
- दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1199, जो दोपहर 12:20 बजे निर्धारित थी, सोमवार को दोपहर 2:10 बजे उड़ान भर सकी.
- उदयपुर जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7465, सुबह 6:55 बजे की बजाय, खराब मौसम (Bad Weather) के कारण 1 घंटे की देरी से रवाना हुई.
- गुवाहाटी जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट IX-1953 दोपहर 2:15 बजे रवाना होनी थी, लेकिन यह शाम 5 बजे उड़ान भर सकी.
पढ़ें ये खबरें
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
