दिल्ली. पुलवामा में हुए आतंकी हमलों को लेकर पूरे देश का माहौल गर्म है. लोगों में पाकिस्तान के प्रति बेहद आक्रोश है. इसी साल होने वाले क्रिकेट विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं.अब सरकार ने बीसीसीआई को निर्देश दिया है कि भारतीय टीम विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच न खेले.
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने कहा था कि इस बारे में सरकार का जो भी निर्देश होगा वह उसका पालन करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को हाई प्रोफाइल मैच खेला जाना है. जिसका इंतजार पूरी दुनिया को बेहद बेसब्री से है.
अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलेगा तो पाकिस्तान को बिना खेले 2 अंक मिल जाएंगे. वहीं इस मैच के न होने से विज्ञापन व अन्य कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि ये विश्व कप का सबसे हाई प्रोफाइल मैच होगा.
देश के कई मशहूर क्रिकेटर्स ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की बात कही थी. अब ये तय हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच न होने से क्रिकेट प्रेमियों को भारी निराशा होगी.