खन्नौरी बॉर्डर पर बैठे 42 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार देर रात अचानक सेहत बिगड़ गई। एक घंटे तक वह बेहोश रहे। जैसे ही वह बेहोश हुए सभी घबरा गए और तुरत उन्हें होश में लाने के लिए प्रयास किया जाने लगा।
बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर काफी ज्यादा कम हो गया था। इस दौरान डॉक्टरों की टीम ने उनके हाथ-पैर पर मालिश की काफी मशक्कत के बाद उन्हें फिर जाकर उन्हें होश आया। होश में आने के बाद उन्हें काफी समझाने की कोशिश की गई और डॉक्टरों ने उन्हें खाने को कहा लेकिन वह नहीं माने।
56 तक आ गया था बीपी
डॉक्टरों के मुताबिक डल्लेवाल की रात को पल्स रेट 42 हो गया था। जबकि ब्लड प्रेशर की अपर रेंज 80 तक आ गई थी और लोअर रेंड 56 तक पहुंच गई थी। जबकि इस उम्र में पुरुषों का सामान्य बीपी 133/69 होता है। जिस वजह से वह बेहोश हो गए थे और डॉक्टरों ने उनकी मालिश कर दोबारा होश में लाया, फिर पानी पिलाया। बीपी कम होने से सभी काफी घबरा गए थे किसानों के मन में भी भय आ गया था कि उन्हें क्या हो रहा है।
- इंदौर में सट्टा कारोबारी पर ED का एक्शन: लॉकर से मिला करोड़ों का GOLD, विदेशी चिह्नों वाले 3.50 KG सोने की सिल्लियां बरामद
- Bihar News: नालंदा में ट्रक और ऑटो रिक्शा की हुई टक्कर, मौके पर 3 की मौत, कई घायल
- दिल्ली चुनाव में कांग्रेस अकेली, AAP को सपा-तृणमूल के बाद मिला ‘इंडिया’ गठबंधन के इन दलों का सपोर्ट
- Rajasthan News: इस बार राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र होगा पूरी तरह पेपरलेस
- Mahakumbh 2025 : अनुशासनहीनता पर संतों को मिलती है ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह, जानिए आखिर क्या है गोला लाठी की सजा