Rajasthan News: लॉरेंस गैंग ने राजस्थान में एक बार फिर 5 करोड़ की फिरौती मांगकर पुलिस और पीड़ित परिवार की नींदे उड़ी दी है. राजस्थान के श्रीगंगागनर जिले में रहने वाले एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है.
मंगलवार सुबह इस संबंध में पुलिस थाने में एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है. व्यापारी का कहना है कि फिरौती के लिए बेटे के फोन पर धमकी भरी कॉल आई थी. धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस गैंग से संबंध रखने वाला रोहित गोदारा बताया था.
पिछले दिनों भी आया था कॉल
पिछले दिनों भी ऐसा ही एक मामला राजस्थान पुलिस के पास आया था. जिसमें पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अबादी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को अंतरराष्ट्रीय नंबर से कॉल किया गया. कॉल करने वाले ने अपना नाम रोहित गोदारा बताया और महिला से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी. साथ ही फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.
महिला का पति करता है ट्रेडिंग का काम
पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला का पति मध्यम वर्ग का व्यापारी है. वह गंगानगर में विभिन्न कंपनियों के साथ ट्रेडिंग का काम करता है और वहीं उसकी दुकान भी है. महिला घर की देखभाल करती है.
पढ़ें ये खबरें
- Share Market Update: शेयर मार्केट आज फिर पड़ा लाल, सेंसेक्स और निफ्टी के गिरे स्टॉक, जानिए बाजार का हाल ?
- MP के सबसे बड़े फ्लाईओवर में दरार मामलाः निरीक्षण के लिए पहुंची टीम ने क्रैक को एक्सपेंशन जॉइंट का गैप बताया, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
- Yuzvendra Chahal : युजवेंद्र चहल के साथ कुछ भी ठीक नहीं! अब लगा ये बड़ा झटका
- ढाबे पर दो नाबालिग बच्चों का मिला शव: बंद कमरे में लाश मिलने से फैली सनसनी, इसी ढाबे में काम करते थे दोनों
- महाराष्ट्र की राजनीति को हिला देने वाली खबर… CM फडणवीस के मंत्री धनंजय मुंडे पर प्रमोद महाजन की भाभी का सनसनीखेज आरोप, बोलीं- ‘सीएम ने मुझे…’