Raipur Railway News: हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्नम जा रही 12808 समता एक्सप्रेस के A-1 में चोरी की दो बड़ी वारदात सामने आई है. इस चोरी के बाद रायपुर और नागपुर रेल मंडल की आरपीएफ की टीम पूरे तरीके से एक्टिव मोड में आ गई है. यात्री ने जो रेलवे को शिकायत की है उसमें ट्रेन में Robbery होने की बात कही है.


लल्लूराम डॉट कॉम को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12808 ट्रेन में ये चोरी सुबह 4 बजे से 6 बजे की बीच संभवतः होनी बताई जा रही है. सूत्रों का ऐसा अनुमान है कि ये चोरी गोंदिया, राजनांदगांव और दुर्ग के बीच हो सकती है. यही कारण है कि आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है. इसमें एक आर्मी के जवान की पत्नी का भी पर्स शामिल है, जिसमें 5 हजार कैश, आर्मी कार्ड और अन्य दस्तावेज मौजूद थे. ये यात्री ट्रेन के ए-1 में 36 नंबर सीट पर मौजूद थे. इसके अलावा 34-35 नंबर बर्थ पर मौजूद एक यात्री पर्स में मौजूद 10 हजार रुपए कैश, 30 हजार रुपए की कीमत वाला मोबाइल, सोने की चूड़िया और अंगूठी अनुमानित कीमत करबी 2 लाख रुपए बताई जा रही है.
इंस्पेक्टर टेंशन में, अब किसका कटेगा वेतन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की आरपीएफ टीम इन दिनों ट्रेनों में चोरियों से परेशान है. क्योंकि यहां चोरी का खामियाजा संबंधित थानाक्षेत्र के इंस्पेक्टर को अपना वेतन कटवाकर भुगतना पड़ता है. पिछले दिनों रायपुर रेल मंडल के दो इंस्पेक्टरों का वेतन कट चुका है. अब इस चोरी के बाद आरपीएफ की टीम को चोर को जल्द पकड़ने की टेंशन के साथ-साथ ये भी टेंशन है कि इस मामले में किस इंस्पेक्टर का वेतन कटेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर तीन दिन में तीन हादसे, चार की मौत; बाइक सवार नहीं पहने थे हेलमेट
- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवा मिलनी चाहिए… अस्पतालों के औचक निरीक्षण पर पहुंचे विभागीय सचिव, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- Tikamgarh News: खेत की फसल काटते वक्त लापता 4 साल की मासूम का शव खुले कुएं में मिला, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज
- दीपावली के अवसर पर 10 दिवसीय माटीकला महोत्सव का आगाज, ई-वेरिफिकेशन मोबाइल ऐप का हुआ लोकार्पण
- MP TOP NEWS TODAY: धन कुबेर निकला PWD का रिटायर्ड चीफ इंजीनियर, दैनिक वेतनभोगियों पर संकट का साया! DSP के साले की पुलिस पिटाई से मौत, विदेश से उज्जैन आया सोने से बना शिवलिंग, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें