Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही राज्य में सियासत तेज हो गई है. बुधवार (8 जनवरी) को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी(CM Atishi) ने बीजेपी पर झुग्गियां तोड़ने का आरोप लगाया, अब पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरा है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने X हैंडल पर लिखा, “एक तरफ़ झुग्गियों में जाकर सोते हैं, उनके बच्चों के साथ कैरम खेलने की नौटंकी करते हैं, उनका खाना खाते हैं और अगले कुछ दिन बाद ही उन ग़रीबों की झुग्गी तोड़कर उनके छोटे छोटे बच्चों को इतनी ठंड में सड़क पर फेंक देते हैं। गाली गलौज पार्टी वालों, भगवान तुम्हें इसकी सज़ा ज़रूर देगा.”
CM आतिशी ने भी साधा निशाना
मुख्यमंत्री आतिशी ने अपने X हैंडल पर लिखा, ” “कड़कड़ाती हुई ठंड में, भाजपा की केंद्र सरकार ने, नरेला में झुग्गियां तोड़ दीं. महिलाएं और बच्चे सड़क पर आ गए हैं. भाजपा वाले झुग्गीवासियों से इतनी नफ़रत क्यों करते हैं? थोड़ी देर में नरेला जा रही हूं. इन झुग्गीवासियों से मिलूंगी. इनकी हर संभव मददकरेंगे.”
चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली में मतदान की तारीख घोषित की है. 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक