फरीदकोट में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश जख्मी हो गए और उन्हें अरेस्ट कर लिया है। दोनों बंबीहा गैंग के सदस्य हैं और उनकी पहचान हरमनदीप सिंह उर्फ रूसा और सुखजीत उर्फ सुख रोमाणा के रूप में हुई है। इसने पास से हथियार भी मिले है। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि दोनों ही कई वारदात में लिप्त रहे हैं।
आरोपी को चेकिंग के लिए रोका गया लेकिन वह रुकना छोड़ कर पुलिस पर फायरिंग कर दिए। जानकारी के अनुसार CIA टीम को सूचना मिली थी कि वांटेड गैंगस्टर सिम्मा बहबल से जुड़े आरोपियों की फरीदकोट के कोटकपूरा इलाके में मूवमेंट देखी गई थी। इसके आधार पर ही पुलिस ने बीड़ सिखां वाला के पास नाकाबंदी की।
मंगलवार की रात को नाके पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आई, जिसे पुलिस ने हाथ दिखा कर रोका वह उस दौरान ही फायरिंग करने लगे और जवाबी फायरिंग में पुलिस वालों ने जब गोली चलाई तो बदमाशों के गोली लगी और वह घायल हो गए।दोनों के पास से 2 पिस्टल, 6 कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की गई है।
- बिहार विधानसभा चुनाव में राजद की हार के बाद पटना में गांधारी पोस्टर ने पकड़ी सुर्खियां, तेजस्वी और संजय यादव पर तंज
- CG News : नींव खोदने के दौरान गिरी कच्चे मकान की दीवार, 2 श्रमिकों की मौत
- श्रीनगर के नौगाम थाने में भीषण धमाका, 9 की मौत, 29 घायल, संदिग्ध आतंकियों से यहीं हो रही थी पूछताछ
- विकसित भारत का पावर हाउस बनेगा UP : डबल इंजन सरकार की अल्पकालिक, मध्यमकालिक और दीर्घकालिक रणनीति की किसानों ने की सराहना
- बिहार जीत के बाद MP भाजपा का संगठन विस्तार: बनाए 3 नए संभाग, 13 संभागीय प्रभारियों की घोषणा

