आगरा. जीआरपी की स्कार्ट टीम को केरला एक्सप्रेस में एक लावारिश बैग मिला. जब उस बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें नोटों की गड्डी दिखाई दी. जिसे देख जीआरपी के दंग रह गई. बैग में रखे पैसों को जब गिना गया तो रकम 25 लाख थी. ये बैग किसका है और ट्रेन में कैसे आया इसकी जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा के सामने कांग्रेस के नेता…’, बसपा नेता आकाश आनंद का बड़ा हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?
बता दें कि पूरा मामला आगरा कैंट स्टेशन का है. जहां केरला एक्सप्रेस पहुंची थी. इस दौरान जीआरपी की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान जांच टीम को ट्रेन की बोगी में एक बैग दिखाई दिया. जिसके बाद बोगी में मौजूद लोगों से उस बैग के बारे में पूछा गया कि ये बैग किसका है. लेकिन किसी भी यात्री को जानकारी नहीं थी कि बैग किसका है. जिसके बाद जीआरपी की टीम बैग को अपने साथ ले गई.
इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा के सामने कांग्रेस के नेता…’, बसपा नेता आकाश आनंद का बड़ा हमला, जानिए आखिर ऐसा क्या कह दिया?
वहीं आगरा कैंट स्टेशन पर जीआरपी थाने में बैग चेक किया गया तो बैग में 500 रुपए के नोटों की गड्डियां मिली. जिसके बाद जीआरपी की टीम ने नोट को गिनना शुरू किया और गिनती करने पर बैग में 25 लाख रुपए मिले. जीआरपी की टीम मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक इस बैग को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं मिली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक