काशीपुर. निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं. दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रहे चेतन अरोड़ा और पूर्व प्रदेश महासचिव अतुल पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की ली है. जिन्हें विधायक शिव अरोड़ा ने BJP की सदस्यता दिलाई है.
मंगलवार को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बताया था कि नगर निगम चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव शोभित गुड़िया और वर्तमान प्रदेश सचिव चेतन अरोड़ा को 6 साल के लिए पार्टी ने निष्कासित कर दिया है. इसके बाद कल ही शोभित गुड़िया ने भाजपा ज्वाइन कर ली थी.
इसे भी पढ़ें- UK Nikay Chunav : निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, प्रत्याशियों को दिए कड़े निर्देश, कही ये बात
आज बुधवार को पार्टी के पूर्व महासचिव अतुल पांडेय ने भी हाईकमान को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद अतुल पांडेय और चेतन अरोड़ा ने काशीपुर में बीजेपी ज्वाइन कर ली. वहीं विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि दीपक बाली के नेतृत्व में भाजपा नगर निगम चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी.
बता दें कि दीपक बाली मेयर पद की दावेदारी कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें